N1Live Himachal भाजयुमो के TRAINING CAMP में पहुंचे नड्डा
Himachal Politics

भाजयुमो के TRAINING CAMP में पहुंचे नड्डा

धर्मशाला में नड्डा ने किया भाजयुमो के TRAINING CAMP का उद्घाटन

तरुण चुघ ने कांग्रेस के चिंतन शिविर को बताया चिंता शिविर

धर्मशाला में 13 से 15 मई तक चलने वाले राष्ट्रीय भाजयुमो के अभ्यास वर्ग में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए। नड्डा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर भाजयुमो की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या हैं इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र बताए जा रहे हैं। वहीं कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और भाजयुमो के राष्ट्रीय प्रभारी तरुण चुघ ने राजस्थान के उदयपुर में हो रहे कांग्रेस नव संकल्प शिविर और चिंतन मंथन पर चुटकी ली.. तरुण चुघ ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के तमाम कार्यक्रम स्वाभाविक प्रक्रिया का हिस्सा हैं।  जिसके तहत सभी मोर्चे, सभी यूनिट्स अपने कार्यकर्ताओं को हर साल अपडेट और  अपलिफ्ट करने का प्रशिक्षण देते हैं, जबकि दूसरे खेमे में तो अभी भी पार्टी चल रही है। चुघ ने ये भी कहा कि अभी हाल ही में युवा कांग्रेस का चिंतन शिविर हुआ जो कि एक नाइट क्लब की तरह चला, उन्होंने इशारों ही इशारों में कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर चुटकी ली और कहा कि कांग्रेस पार्टी के एक तथाकथित प्राइम मिनिस्टर कैंडिडेट एक तथाकथित शादी में पहुंचे हुये थे जहां कई तरह की लाइटिंग हो रही थी, उनका वर्क कल्चर ही अलग है.. चुघ ने कहा कि कांग्रेस आज की डेट में एक एक्सपायर इंजेक्शन की तरह हो चुकी है और एक्सपायर इंजेक्शन रूपी कांग्रेस चाहे चिंतन करे या चिंता शिविर, परिवार की गोद में बैठकर करे या परिवार की गोद से बाहर जी20 में करे, ये एक्सपायर्ड इंजेक्शन का असर अब कहीं होने वाला नहीं है।

धर्मशाला से एनवन लाईव के लिए राहुल चावला की रिपोर्ट
Exit mobile version