हिमाचल प्रदेश- चंबा (चुराह) विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज को संवैधानिक पद से हटाने की मांग के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता डीसी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा।
स्कूली छात्र को थप्पड़ मारने का है मामला
धरना प्रदर्शन की अगवाई कांग्रेस सेवा दल की चुराह इकाई के अध्यक्ष प्रकाश भूटानी ने की। प्रकाश भूटानी ने कहा कि गत रोज विधानसभा उपाध्यक्ष का एक स्कूली छात्र को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में विधानसभा उपाध्यक्ष ने असभ्य भाषा का प्रयोग भी किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष का इस तरह का कारनामा करने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी वे कई ऐसे मामलों में को लेकर चर्चा में रहे हैं।