N1Live National विधानसभा चुनाव जीतने वाले तोमर, पटेल, दीया कुमारी और राठौड़ सहित 10 सांसदों ने संसद से दिया इस्तीफा
National

विधानसभा चुनाव जीतने वाले तोमर, पटेल, दीया कुमारी और राठौड़ सहित 10 सांसदों ने संसद से दिया इस्तीफा

10 MPs including Tomar, Patel, Diya Kumari and Rathod, who won the assembly elections, resigned from Parliament.

नई दिल्ली, 6 दिसंबर । भाजपा ने यह तय कर लिया है कि विधान सभा चुनाव जीतने वाले सभी सांसद, संसद से इस्तीफा देंगे। पार्टी आलाकमान का निर्देश मिलने के बाद विधायकी का चुनाव जीतने वाले 10 सांसदों ने अपना-अपना इस्तीफा दे दिया है। दो सांसद महंत बालकनाथ और रेणुका सिंह इस्तीफा देने नहीं पहुंच पाए, लेकिन ये दोनों भी संसद सदस्यता से इस्तीफा देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा की मुलाकात में यह फैसला लिया गया कि विधान सभा का चुनाव जीतने वाले सभी सांसद अपनी संसद सदस्यता छोड़ कर राज्य विधान सभा में जाकर काम करें।

आलाकमान के फैसले के बाद, मध्य प्रदेश में विधान सभा का चुनाव जीतने वाले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल ने लोक सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनके साथ-साथ राज्य में विधायक का चुनाव जीतने वाले राव उदय प्रताप, राकेश सिंह और रीति पाठक ने भी लोक सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अब ये पांचों नेता मध्य प्रदेश में विधान सभा सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे। इनमें से तोमर और पटेल को मुख्यमंत्री पद का भी दावेदार माना जा रहा है।

वहीं पार्टी आलाकमान के निर्देश पर राजस्थान में विधायक का चुनाव जीतने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और दीया कुमारी ने भी लोक सभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इन दोनों नेताओं के अलावा राजस्थान में विधायक का चुनाव जीतने वाले किरोड़ी लाल मीणा ने भी राज्य सभा से इस्तीफा दे दिया है।

छत्तीसगढ़ में विधायक का चुनाव जीतने वाले प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और गोमती साय ने भी संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी सांसदों ने इस्तीफा देने से पहले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

लोक सभा स्पीकर और राज्य सभा सभापति से मिलकर इस्तीफा देने के दौरान जेपी नड्डा भी इनके साथ मौजूद रहे। नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और रेणुका सिंह प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें केंद्रीय मंत्री पद से भी अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

Exit mobile version