N1Live National झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के पांच ठिकानों पर इनकम टैक्स की दबिश
National

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के पांच ठिकानों पर इनकम टैक्स की दबिश

Income tax raid on five locations of Congress Rajya Sabha MP from Jharkhand, Dheeraj Sahu

रांची, 6 दिसंबर । झारखंड से राज्यसभा के कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के रांची, लोहरदगा और ओडिशा स्थित पांच से ज्यादा ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीमों ने दबिश दी है। कई तरह के दस्तावेज और निवेश आदि के कागजात खंगाले जा रहे हैं।

सांसद साहू का पैतृक आवास लोहरदगा में है, जबकि रांची के रेडियम रोड में उनके परिवार का बंगला है। इन दोनों जगहों पर सुरक्षा बलों के साथ इनकम टैक्स की टीमें बुधवार सुबह पहुंचीं।

इसके अलावा ओडिशा के सुंदरगढ़ में भी उनसे संबंधित ठिकानों पर सर्वे चल रहा है।

सांसद के आवासों पर काम करने वाले कर्मचारी जब सुबह काम करने पहुंचे तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। घर के लोगों को भी फिलहाल बाहर आने की इजाजत नहीं दी गई है।

सनद रहे कि 12 दिसंबर 2019 को भी आयकर विभाग की टीम धीरज साहू के घर पहुंची थी। 2019 में रांची से दिल्ली जाने के दौरान रांची एयरपोर्ट पर लगेज स्कैनिंग में झारखंड से कांग्रेस के राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के पास से 38.5 लाख रुपए मिले थे। इस वक्त आयकर विभाग की टीम लोहरदगा स्थित आवास पहुंची थी। तब समय कम होने की वजह से रुपयों की गिनती रांची एयरपोर्ट में नहीं की जा सकी थी। सीआईएसएफ ने इसकी सूचना इनकम टैक्स को दी थी।

धीरज साहू झारखंड के एक प्रमुख व्यावसायिक और राजनीतिक परिवार से आते हैं। वह कांग्रेस की ओर से दो बार राज्यसभा के लिए चुने गए हैं। आयकर विभाग की कार्यवाही के बीच धीरज साहू सोशल मीडिया पर सुबह से सक्रिय हैं। उन्होंने आज अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर अब तक दो पोस्ट किए हैं।

साहू ने डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पहला पोस्ट अहले सुबह डाला, जबकि दोपहर 12 बजे के बाद उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा है, “हाथ थाम के चलो, मुस्कुराते चलो, भारत जोड़ते चलो!”

Exit mobile version