N1 LIVE लखनऊ: दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर डेंगुरपुर गांव के सामने तस्लीम और आंचल ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। दोनों के चेहरों पर चोट के निशान थे। मौके पर मिले आधार कार्ड से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रयागराज के मांडा क्षेत्र में सोमवार सुबह 10वीं कक्षा के छात्र और 11वीं की छात्रा ने ट्रेन के सामने कूट कर जान दे दी। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और पड़ोसी थे। मौत की खबर से दोनों परिवार में कोहराम मच गया। जांच में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि मांडा के उमापुर कला ग्राम पंचायत के जलैया गांव निवासी तस्लीम (18) पुत्र मुस्तफा 10वीं का छात्र था। पड़ोस में रहने वाली आंचल (17) 11वीं की छात्रा थी। दोनों एक ही विद्यालय में पढ़ते थे। सोमवार सुबह छात्रा घर से निकली थी। इस बीच सूचना मिली कि दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर डेंगुरपुर गांव के सामने तस्लीम और आंचल ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। दोनों के चेहरों पर चोट के निशान थे। मौके पर मिले आधार कार्ड से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। जांच के बाद पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों छात्र-छात्राओं के परिजनों ने इस प्रकरण में किसी के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया है।
10 वीं के छात्र और 11 वीं की छात्रा कूद गए ट्रेन के सामने, एक ही स्कूल में पढ़ते थे दोनों; परिवार सन्न

10th class boy and 11th class girl jumped in front of the train, both studied in the same school; family stunned