N1Live Sports 11 करोड़ 25 लाख का खिलाड़ी ‘सेंचुरी’ के बाद खामोश, ईशान किशन ने पिछले 4 मैच में बनाए सिर्फ 21 रन
Sports

11 करोड़ 25 लाख का खिलाड़ी ‘सेंचुरी’ के बाद खामोश, ईशान किशन ने पिछले 4 मैच में बनाए सिर्फ 21 रन

11 crore 25 lakh player silent after 'century', Ishan Kishan scored only 21 runs in last 4 matches

 

नई दिल्ली, सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 106 रनों की पारी खेलने के बाद खामोश हो गया है। ईशान किशन ने इस सीजन में बतौर खिलाड़ी पहली सेंचुरी जड़ी थी, जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस को उम्मीद थी कि वह अपना प्रदर्शन आगे भी जारी रखेंगे। लेकिन, ईशान किशन ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए हैं। पहले मैच की पारी के बाद ईशान किशन विपक्षी दलों के सामने रन बनाने में जूझ रहे हैं। चलिए आपको आंकड़े के साथ समझाते हैं।

ईशान किशन ने 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के सामने 106 रनों की पारी खेली। 27 मार्च को लखनऊ सुपरजाइंट्स के सामने वह शून्य पर आउट हुए। 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के सामने 2 रन बनाकर आउट हुए। 3 अप्रैल को केकेआर के सामने भी वह 2 रन बनाकर आउट हुए। 6 अप्रैल को गुजरात जाइंट्स के सामने 17 रन बनाकर आउट हुए।

 

एक तरफ, पिछले चार मैचों में ईशान किशन का बल्ला नहीं चला है तो दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद को भी इन सभी मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया था। लेकिन, 27 मार्च को लखनऊ सुपरजाइंट्स के सामने पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद हार का सिलसिला जारी रहा। 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के सामने 7 विकेट से हार हुई। 3 अप्रैल को केकेआर के सामने 80 रनों से और 6 अप्रैल को गुजरात जाइंट्स के सामने 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा।

 

बता दें कि इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन को 11 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा था। वह इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन, टीम के लिए पहले मैच को छोड़कर वह बड़ा स्कोर बनाने में लगातार फेल हो रहे हैं।

 

टूर्नामेंट में मिली चार हार के बाद प्वाइंट टेबल में 10वें स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद खिसक गई है। 5 मैच में हैदराबाद के पास 2 अंक हैं और नेट रन रेट -1.629 है।

 

 

Exit mobile version