November 23, 2024
National Sports

14 वर्षों बाद बोले हरभजन सिंह “मुझे श्रीसंत को थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था।”

IPL के पहले सीजन यानी साल 2008 में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मारा था। अपने द्वारा मारे गए थप्पड़् पर हरभंजन ने गलती मानते हुए अफसोस जताया है।  इस घटना पर अफसोस जताते हुए उन्होंने कहा कि “मुझे श्रीसंत को थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था। उस दिन जो हुआ बेहद गलत हुआ। खेल में भावनाएं हमेशा आपके साथ रहती हैं, लेकिन उस पर काबू करना होता है। उस दिन जो भी हुआ वह मेरी गलती थी। दरअसल, उस सीजन हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी थे, जबकि श्रीसंत युवराज सिंह की अगुवाई वाली किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे।”

इससे पहले भी कई मौकों पर अफसोस जाहिर कर चुके हैं – हरभजन सिंह

श्रीसंत को थप्पड़ मारने के आरोप में हरभजन सिंह को पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया था। इसके अलावा 5 वनडे मैचों के लिए भज्जी को बैन कर दिया गया। हरभजन सिंह इससे पहले भी कई मौकों पर अफसोस जाहिर कर चुके हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि श्रीसंत ने काफी नौटंकी कर दी थी। लेकिन मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था, वो मेरी गलती थी। उन्होंने आगे कहा कि मैंने जो हरकत मैदान पर की वो सरासर गलत था।

Leave feedback about this

  • Service