October 4, 2024
World

इजरायली हमलों में 1,974 लोगों की मौत, 9,384 हुए घायल: लेबनान

 

बेरूत, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने जानकारी दी कि पिछले साल अक्टूबर में हिजबुल्लाह-इजरायल संघर्ष शुरू होने के बाद से लेबनान में कुल 1,974 लोग मारे गए हैं। इनमें 127 बच्चे और 261 महिलाएं शामिल हैं जबकि 9,384 लोग घायल हुए हैं।

अबियाद ने गुरुवार को कहा कि इजरायली हमलों में दर्जनों मेडिकल सेंटर्स को नुकसान पहुंचा और 97 मेडिकल और इमरजेंसी कर्मियों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने कहा कि कई अस्पतालों को सीधे तौर पर निशाना बनाया गया, जिससे पहले से ही चुनौतियां झेल रही लेबनान की स्वास्थ्य प्रणाली पर दबाव और बढ़ गया।

मंत्री ने अस्पतालों में हथियारों की मौजूदगी को लेकर इजरायल के आरोपों को भी खारिज कर दिया।

इस बीच इजरायली लड़ाकू विमानों ने बेरूत के दहिया इलाके में एक भूमिगत बंकर को निशाना बनाकर हमले किए। ऐसा बताया जा रहा है कि यहां कथित तौर पर हिजबुल्लाह के सीनियर लीडर इक्ट्ठा हुए थे और बंकर में मौजूद लोगों में हाशेम सफीउद्दीन भी शामिल था।

सफीउद्दीन इजरायली हमले में मारे गए हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का चचेरा भाई है। उसे संगठन का संभावित उत्तराधिकारी माना जा रहा है।

द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक तीन इजरायली अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि सेना के पास खुफिया जानकारी थी कि इस जगह पर हिजबुल्लाह के प्रमुख कमांडरों की बैठक हो रही थी।

23 सितंबर से, इजरायल ने लेबनान में हवाई हमले तेज कर दिए। उसका कहना है कि यह कार्रवाई लेबानानी संगठन हिजबुल्ला के खात्मे के लिए की जा रही है।

27 सितंबर को बेरूत के दक्षिणी उपनगर में एक महत्वपूर्ण हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और उसके कई सहयोगी मारे गए। वहीं इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में जमीनी सैन्य अभियान भी शुरू कर दिया।

8 अक्टूबर, 2023 को हिजबुल्लाह ने गाजा में हमास के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए इजरायल पर रॉकेट दागने शुरू किए थे। नवीनतम घटनाक्रम इसी संघर्ष का विस्तार है।

 

Leave feedback about this

  • Service