National
पीएम मोदी खुद को कर रहे एक्सपोज, ‘चौथी पास राजा’ आपके लिए बिल्कुल सटीक : संजय सिंह नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के भाषा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है, उनकी यह भाषा हार की हताशा है, वह बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मटन, मदरसा, मुगल, मछली, मंगलसूत्र के बारे में बोलते रहे हैं। लेकिन, शनिवार को सारी सीमाओं को पार करते हुए उन्होंने ‘मुजरा’ शब्द का इस्तेमाल किया है। हम सब जानते हैं कि पूंजीपतियों के इशारे पर नाचने वाली सरकार कौन सी है। देश की मौजूदा सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर किस तरह से नाचती है, यह सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने शनिवार को विपक्ष के लिए ‘मुजरा’ शब्द का प्रयोग किया है। मैं पीएम मोदी से कहना चाहता हूं कि आप चुनाव हार रहे हैं, बुरी तरह से हार रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीत रहा है, वैसे-वैसे आप खुद को देश के सामने एक्सपोज कर रहे हैं। आपके लिए ‘चौथी पास राजा’ का शब्द इस्तेमाल किया गया था, जो बिल्कुल सटीक बैठता है। अगर आप इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं तो आप साबित करते हैं कि आप प्रधानमंत्री बनने के लायक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आपके पास ये बताने के लिए कुछ भी नहीं है कि 10 साल में रोजगार पर आपने क्या किया। काला धन लाने, पक्का मकान बनाने, किसानों की आय दोगुनी करने, एमएसपी देने, महंगाई कम करने के लिए आपने क्या किया। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, सरसों तेल, दाल की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिला है। आपने महंगाई आसमान पर पहुंचाई, लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई, 10 साल के दौरान आपने 8 सरकार तोड़-तोड़कर, खरीद-फरोख्त करके, विधायकों का अपहरण करके बनाई। आपकी पार्टी अपहरण गैंग बन चुकी है। देश के बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों को आपने अपनी पार्टी में शामिल कराया। उन्होंने कहा कि आप सिर्फ और सिर्फ विपक्ष को गाली देने में यकीन रखते हैं। भाजपा के लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि आप जब पीएम मोदी की सभा में जाएं तो कानों में रुई लगाकर जाएं क्योंकि अब सिर्फ मां-बहन की गाली बाकी रह गई है। हम लोगों ने बार-बार कहा कि पीएम मोदी-आरएसएस संविधान को खत्म करना चाहती है। आरएसएस दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण खत्म करना चाहती है। अगर गलती से पीएम मोदी तीसरी बार सत्ता में आते हैं तो आरक्षण खत्म करने का काम करेंगे। हमने पीएम मोदी की असलीयत इस देश की जनता के सामने रखी है, इसलिए वह बौखलाए हुए हैं, उन्हें इन सवालों का जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 1949 में जब इस देश का संविधान बना था तब आरएसएस के लोगों ने देश भर में बाबा साहब अंबेडकर के पुतले जलाकर विरोध किया था। आरएसएस के लोगों ने कहा था कि बाबा साहब का संविधान भारतीयता के खिलाफ है। अगर मैं झूठ बोल रहा हूं तो पीएम मोदी इसका जवाब दें। –आईएएनएस पीएसके/एबीएम
- May 26, 2024
- 0 Comments
National
देश गांधी, नेहरू के समय से कहीं अधिक तरक्की कर चुका है : इंद्रेश कुमार नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार का कहना है कि आज देश गांधी और नेहरू के समय से कहीं अधिक तरक्की कर चुका है। पहले मकान और गलियां कच्ची होती थीं, यातायात के लिए बैलगाड़ी और साइकिल तथा रोशनी के नाम पर लालटेन, लैंप और दीए हुआ करते थे। आज हर तरफ विकास की चकाचौंध है। इंद्रेश कुमार ने बताया कि देश में ऐतिहासिक, धार्मिक, पौराणिक स्थानों को नई पहचान मिली है, जिससे टूरिज्म और रोजगार में वृद्धि हुई है। एक समय सरकारी रोजगार से 3 करोड़ 50 लाख लोग जुड़े थे, जो आज बढ़कर 5 करोड़ और गैर सरकारी रोजगार से 50 करोड़ लोग जुड़े थे, जिनकी संख्या अब 80 करोड़ पहुंच चुकी है। स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा दिए जाने के कारण आज लाखों युवा पुरुष एवं महिलाएं जीविकोपार्जन के लिए स्वरोजगार से जुड़े हैं। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक ने 1950 के दशक और आज के समय को याद करते हुए कहा कि एक समय था, जब लोगों के पास परचेजिंग कैपिसिटी नहीं थी। उस समय तो देश में सड़कों के नाम पर कच्ची और गड्ढों वाली सड़कें होती थीं और यातायात के रूप में बैलगाड़ी, तांगा (घोड़ा गाड़ी) और यदा कदा बस हुआ करती थीं। आज की हकीकत यह है कि लोग तरह तरह की कार, अच्छे मकान, सोना और अन्य भौतिक एवं लक्जरी वस्तुएं आराम से खरीद पा रहे हैं। संघ नेता ने कहा कि अब सड़क, रेल, मेट्रो, और हवाई यात्राओं के संसाधनों में कई सौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी क्रम में देश से लेकर विदेश तक टूरिज्म भी बढ़ा है। हालाकि, इंद्रेश कुमार ने माना कि अभी बहुत कुछ विकसित होना है, क्योंकि विकास और विस्तार की कोई सीमा नहीं होती। यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहनी चाहिए। इसके लिए महत्वपूर्ण यह है कि देश की बागडोर अनुभवी, अनुशासित और व्यवस्थित हाथ में हो। आज देश भयमुक्त, भूखमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त आत्महत्यामुक्त और दंगामुक्त भारत है। इंद्रेश कुमार ने कहा कि आज उम्मीद बनी है कि देश सही रास्ते की तरफ चल पड़ा है, इसलिए बेहतर और उज्ज्वल भविष्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा विश्वास मिलता है, देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में है, इसलिए देश विकास करता जाएगा। –आईएएनएस जीसीबी/एसजीके
- May 26, 2024
- 0 Comments
National
गौतमबुद्ध नगर में मतगणना की तैयारियां पूरी, हर विधानसभा में लगेंगे 14 टेबल नोएडा, 25 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी। इसको लेकर गौतमबुद्ध नगर जिले में होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष वर्मा ने शनिवार को बताया कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा में पांच विधानसभा हैं। नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा की मतगणना नोएडा के सेक्टर-82 फूल मंडी में होगी। खुर्जा और सिकंदराबाद विधानसभा की मतगणना बुलंदशहर में होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष वर्मा के मुताबिक, आरओ के रूप में पांचों विधानसभा के आंकड़ों को एकत्र कर उसे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपडेट करने का काम हमारा होगा। इसके लिए शनिवार को सभी प्रत्याशियों की बैठक बुलाई गई। सभी को ब्रीफ भी किया गया है। सभी एआरओ भी इस मीटिंग में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि हर विधानसभा का जो हॉल है, उसमें 14 टेबल लगेंगे। एक एआरओ का टेबल होगा। इस प्रकार कुल 15 टेबल हर विधानसभा में लगेंगे। उन्होंने बताया कि हर टेबल पर प्रत्याशी द्वारा अपने एक-एक एजेंट की नियुक्ति की जा सकेगी। पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए 10 टेबल अलग से लगेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कर लिए गए हैं। पैरामिलिट्री फोर्स लगातार स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रही है। थ्री टायर सिक्योरिटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि मतगणना वाले दिन भी पैरामिलिट्री फोर्स अंदर तैनात रहेगी। बाहर की सुरक्षा हमारे जिले की पुलिस और पीएसी करेगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। फूल मंडी के अंदर और बाहर दोनों जगह की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। मीडिया के लिए भी कम्युनिकेशन सेंटर बनाया गया है। हमारी सारी व्यवस्था हो चुकी है। चार जून को हमलोग बहुत अच्छे से मतगणना कराएंगे। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार जिला निर्वाचन अधिकारी स्ट्रांग रूम और फूल मंडी का निरीक्षण कर चुके हैं। लोकसभा चुनाव में सेकंड फेज में हुए मतदान के बाद से ही तीनों विधानसभा की ईवीएम नोएडा के सेक्टर 82 में बने फूल मंडी के स्ट्रांग रूम में रखी गई थी। इसकी सिक्योरिटी 24 घंटे पैरामिलिट्री फोर्स कर रही है। साथ ही मॉनिटर रूम में भी सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जा रही है। –आईएएनएस पीकेटी/एबीएम
- May 25, 2024
- 0 Comments
General News
कोटा में मासूम की हत्या, शव को मुक्तिधाम से निकालकर कराया गया पोस्टमार्टम कोटा, 25 मई (आईएएनएस)। राजस्थान के कोटा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यह घटना कोटा के विज्ञान नगर थाने के करीब शनिवार सुबह 11 बजे की है। जहां एक विवाहिता के प्रेमी ने उसके ढाई साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसे शक था कि विवाहिता उसे धोखा दे रही है। हत्या के डेढ़ महीने बाद जब विवाहिता को उसके बेटे की हत्या का वीडियो भेजा गया तो इस मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने मासूम के शव को मुक्तिधाम से निकालकर उसका पोस्टमॉर्टम करवाया है। कोटा के एससी-एसटी सेल के डिप्टी हरिराम सोनी ने बताया कि शुक्रवार शाम 7 बजे बच्चे की हत्या की रिपोर्ट उसके पिता राकेश मेहरा ने दर्ज करवाई थी। इसमें उसने बताया कि राहुल पारीक ने उसके ढाई साल से बेटे अंश की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके वीडियो पत्नी खुशबू के फोन पर भेजा था। सोनी ने बताया कि इसके बाद राहुल पारीक को रात 9 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने बताया कि खुशबू के परिवार में जनवरी में भंडारे का प्रोग्राम था। यहां आरोपी राहुल से उसकी जान-पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आए और ससुराल आने के बाद भी दोनों मिलते रहते थे। पूछताछ में सामने आया कि खुशबू जब घर से बाहर जाती थी तो अपने बेटे अंश को राहुल को सौंपकर जाती थी। वह उसकी देखभाल करता था। ऐसे में राहुल पारीक को लगता था कि खुशबू का किसी और से प्रेम संबंध है। इसे लेकर वह नाराज रहने लगा था। अंश की हत्या वाले दिन 15 अप्रैल को खुशबू घर से तबीयत ठीक नहीं होने का बहाना करके बच्चे को लेकर निकली थी। विज्ञान नगर फ्लाईओवर के नीचे उसने अंश को राहुल को दे दिया और कहा कि मैं आधे घंटे में काम निपटा कर आती हूं, तुम अंश का ख्याल रखना। राहुल बोरखेड़ा स्थित अपनी दुकान पर बच्चे को लेकर आ गया। राहुल पहले से ही खुशबू से रंजिश पाले थे, उसे लग रहा था कि उसे बच्चा देकर खुशबू किसी और से मिलने जाती है। ऐसे में उसने दुकान के अंदर बच्चे के साथ पहले मारपीट की, फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद खुशबू को कॉल किया और कहा कि एक्सीडेंट हो गया है और बच्चे को चोट लग गई है। इसके बाद खुद ही बच्चे को लेकर जेके लोन अस्पताल पहुंच गया। अस्पताल में खुशबू और उसका पति राकेश भी पहुंचे। यहां अंश को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अगले दिन 16 अप्रैल को अंश को छावनी स्थित मुक्तिधाम में दफना दिया गया। करीब हफ्तेभर पहले राहुल ने खुशबू के फोन पर बच्चे की हत्या के वीडियो और फोटो भेजना शुरू किया। इसके बाद शुक्रवार शाम को खुशबू ने पति को सारी बात बता दी। –आईएएनएस एकेएस/एबीएम
- May 25, 2024
- 0 Comments