रोहतक, 9 अगस्त नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एक टीम ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कोडीन फॉस्फेट कफ सिरप की 38,400 बोतलें जब्त कीं।
एनसीबी, रोहतक के डीएसपी सत्येंद्र कुमार ने आज यहां एक बयान में बताया कि यह कार्रवाई राज्य भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘नशा मुक्त हरियाणा’ के तहत की गई।
डीएसपी ने कहा, “खांसी की दवा की यह खेप सोनीपत के राई में केएमपी फ्लाईओवर पर एक ट्रक से जब्त की गई। संदिग्धों की पहचान झज्जर जिले के बेरी निवासी सुधीर और झज्जर जिले के गोछी गांव निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है। दोनों फिलहाल रोहतक की जनता कॉलोनी में रह रहे थे।”
उन्होंने बताया, “सोनीपत के एसीपी (क्राइम) ड्यूटी मजिस्ट्रेट राजपाल की मौजूदगी में मौके पर तलाशी ली गई। संदिग्धों के खिलाफ राई पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।”
उन्होंने निवासियों से अपील की कि यदि उन्हें कहीं भी नशीले पदार्थ बिकते हुए दिखाई दे तो वे इसकी सूचना हरियाणा एनसीबी के टोल-फ्री नंबर 90508-91508 पर अवश्य दें।
डीएसपी ने कहा, ‘‘सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी और किसी भी परिस्थिति में सूचना देने वाले का नाम उजागर नहीं किया जाएगा।’