July 23, 2025
Punjab

चालू खरीद सीजन के दौरान पंजाब की मंडियों में 4.19 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई: लाल चंद कटारूचक

खरड़ (एसएएस नगर), 16 अप्रैल, 2025: खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने आज कहा कि पंजाब में इस बार गेहूं की बंपर फसल हुई है, जिससे 124 एलएमटी केंद्रीय पूल लक्ष्य को आसानी से हासिल करने में मदद मिलेगी।

खरड़ मंडी में गेहूं खरीद कार्यों का जायजा लेते हुए मंत्री ने कहा कि अब तक राज्य की मंडियों में 4.19 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो चुकी है और 3.22 लाख मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है। किसानों के खातों में 151 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है।

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अनुसार जहां फसल खरीद के 24 घंटों के अंदर भुगतान किया जा रहा है, वहीं लिफ्टिंग में भी कोई कमी नहीं आई है।

मंत्री ने बताया कि इस बार गेहूं की गुणवत्ता बहुत उच्च स्तर की रही है तथा एजेंसियों और आढ़तियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे फसल को खराब मौसम से बचाने के लिए तिरपाल और टोकरियों का पुख्ता प्रबंध करें। इसके अलावा बारदाने की भी कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

उन्होंने विस्तार से बताया कि राज्य सरकार भंडारण क्षमता में 31 लाख मीट्रिक टन की वृद्धि कर रही है तथा इस बार केंद्रीय एजेंसियां ​​अगले कुछ दिनों में मंडियों से ही 15 लाख मीट्रिक टन फसल का सीधा उठाव करेंगी।

मंत्री ने स्पष्ट किया कि किसानों को मंडियों में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार वे स्वयं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि खरीद कार्य से जुड़े अधिकारियों को किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसानों और आढ़तियों को मंडियों में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस अवसर पर एसडीएम खरड़ गुरमंदर सिंह, डीएफएससी डॉ. नवरीत और खरीद एजेंसियों, आढ़तियों और किसानों के जिला प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave feedback about this

  • Service