N1Live National पंजाब में आप विधायक सहित 4 पर धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज
National

पंजाब में आप विधायक सहित 4 पर धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज

4 including AAP MLA accused of fraud in Punjab, case registered on court orders

मोहाली, 30 जुलाई । पंजाब के मोहाली से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह के खिलाफ गुड़गांव पुलिस ने केस दर्ज किया है। साथ ही परमजीत सिंह, मंजीत कौर और अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

एफआईआर दर्ज करने के आदेश कोर्ट ने पुलिस को जारी किए थे। जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए कुलवंत सिंह सहित 4 पर धोखाधड़ी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया।

एसएएस नगर सीट से आप विधायक कुलवंत सिंह की रियल एस्टेट कंपनी जनता लैंड प्रमोटर्स (जेएलपीपीएल) के खिलाफ गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 थाने में 150 करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। कोर्ट के आदेश पर साजिश के तहत फर्जी दस्तावेज तैयार कर ठगी की धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है।

वहीं इस मामले को लेकर आदमपुर से कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली का बयान सामने आया है। उन्होंने आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंदर और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विधायकों को हीरा कहते थे। अब वही हीरो पर ठगी के आरोप में केस दर्ज हो रहे हैं। ठगी के मामले में एफआईआर कोर्ट के आदेश पर हुई है। करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में अब विधायक को इस्तीफा दे देना चाहिए।

कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली ने कहा कि अपने आप को ईमानदार कहने वाली आम आदमी पार्टी की असलियत सामने आई है। उनके विधायक पर अब धोखाधड़ी को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है।

Exit mobile version