N1Live National नोएडा में आरोपियों से रिमांड पर पूछताछ के बाद 5 और लग्जरी कार बरामद
National

नोएडा में आरोपियों से रिमांड पर पूछताछ के बाद 5 और लग्जरी कार बरामद

5 more luxury cars recovered after remand interrogation of accused in Noida

नोएडा, 3 अगस्त । नोएडा पुलिस ने 10 दिन पहले पकड़े गए 6 वाहन चोरों में से तीन को रिमांड पर लेकर जब पूछताछ की तो 5 लग्जरी गाड़ियां और बरामद हुईं और एक अन्य चोर की गिरफ्तारी हुई है।

दरअसल नोएडा पुलिस ने करीब 10 दिन पहले लग्जरी वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 10 वाहन बरामद किए गए थे।

डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में खलील, सोनू और मोनू कुमार को न्यायालय से याचना कर पांच दिन की रिमांड पर लिया गया था। इनसे पूछताछ में एफएनजी रोड के पास स्थित बिसरख पुल के नीचे से 5 और चार पहिया वाहन बरामद किए गए हैं। साथ ही एक अन्य शातिर वाहन चोर अन्नू उर्फ हेमराज को गिरफ्तार किया गया। आरोपी जनपद पटियाला पंजाब का रहने वाला है।

डीसीपी ने बताया कि इन आरोपियों की दोबारा से रिमांड के लिए कोर्ट में याचिका दी जाएगी। अब भी कई और लोग इस गिरोह में शामिल हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अधिकांश कार दिल्ली, गाजियाबाद और अन्य प्रदेशों से चोरी की गई हैं, वहां भी इनके नाम पर मुकदमे दर्ज हैं। इसलिए वहां की पुलिस भी रिमांड लेगी।

डीसीपी राम बदन ने बताया कि गिरोह के सदस्य हाइटेक तरीके से वाहनों की चोरी करते हैं। इनके पास की-प्रोग्रामिंग पैड होता है जिसे ये ऑनलाइन मंगवाते हैं। आरोपी की- प्रोग्रामिंग पैड का इस्तेमाल कर ईसीएम (इलेक्ट्रॉनिक कंटेंट मैनेजमेंट) मशीन को रिप्रोग्राम कर लेते हैं। इससे पूरी गाड़ी इनके नियंत्रण में आ जाती है। यह सब करने में आरोपियों को महज दस से 15 मिनट का समय लगता है। आरोपी अपने पास गाड़ियों का लॉक तोड़ने और नकली चाबी बनाने के उपकरण भी रखते हैं। चाबियों का गुच्छा भी इनके पास रहता है। इससे आरोपी आसानी से वाहनों की चोरी कर लेते हैं।

Exit mobile version