नई दिल्ली, 9 जनवरी । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 605 नए मामले सामने आए। इस दौरान महामारी से संक्रमित चार मरीजों की मौतें हुईं।
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, चार नई मौतें केरल, कर्नाटक और त्रिपुरा में हुईं।
रविवार को, महाराष्ट्र, केरल और जम्मू-कश्मीर से कुल मिलाकर पांच मरीजों की मौत की पुष्टी हुईं थी।
इस बीच, सक्रिय मामलों की कुल संख्या रविवार के 4,049 से गिरकर 4,002 हो गई।
अब तक, जनवरी 2020 में शुरुआती प्रकोप के बाद से भारत में कोरोनो वायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,18,739 तक पहुंच गई है, जबकि कुल मृत्यु का आंकड़ा 5,33,396 हो गया है।
नया जेएऩडॉट1 सब-वेरिएंट ओमीक्रॉन सबवेरिएंट का वंशज है जिसे बीए.2.86 या पिरोला के नाम से जाना जाता है। देश में इसका सबसे पहला मामला केरल में सामने आया था।
सूत्रों के मुताबिक, 6 जनवरी तक देशभर के 12 राज्यों से जेएनडॉट1 के कुल 682 मामले सामने आए हैं।
अबतक कुल 4.4 करोड़ से अधिक व्यक्ति कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जो 98.81 प्रतिशत की राष्ट्रीय रिकवरी दर को दर्शाती है।
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड के कुल 220.67 करोड़ टीके लग चुके हैं।