January 23, 2025
National

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना में 70 लाख आवेदन, अगले माह मिलेगी पहली किस्त

70 lakh applications in Mahtari Vandan Yojana in Chhattisgarh, first installment will be received next month

रायपुर, 21 फरवरी । छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी पूरी होने जा रही है। महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत हर माह एक हजार रुपये सरकार देगी, इसके लिए अब तक 70 लाख महिलाओं ने आवेदन भरे हैं। इन महिलाओं के खातों में पहली किस्त की राशि अगले माह अंतरित की जाएगी।

महतारी वंदन योजना के प्रथम चरण में आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदनों के सत्यापन के उपरांत जल्द ही अंतिम सूची जारी की जाएगी।

पहले चरण में जितने भी आवेदन आएंगे, उनके सत्यापन के बाद प्रथम बार डीबीटी के माध्यम से आधार लिंक बैंक खातों में मार्च माह की राशि, मार्च माह में ही ट्रांसफर की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ की जनता को दी गई गारंटी पूरी करने जा रही है।

योजना के तहत छत्तीसगढ़ की पात्र विवाहित महिलाओं के खाते में प्रति माह एक हजार रुपए (सालाना 12 हजार रुपए) दिए जाएंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 70 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

महतारी वंदन योजना के प्रथम चरण में आवेदनों के प्राप्त होने के साथ-साथ सत्यापन की कार्रवाई भी की जा रही है। प्रथम चरण के बाद फिर से अगले चरण में पात्र हितग्राहियों को आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी।

Leave feedback about this

  • Service