January 19, 2025
National

रोटोमैक इलेक्ट्रिकल के केमिकल भंडारण में लगी भीषण आग, चार फायरकर्मी झुलसे

A massive fire broke out in the chemical storage of Rotomac Electrical, four firemen got burnt.

गाजियाबाद, 5 जुलाई । गाजियाबाद के साहिबाबाद साइड 4 इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार को एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग फैक्ट्री में रखे केमिकल में लगी है। केमिकल से भरे ड्रमों में लगातार ब्लास्ट भी हो रहा है।

फायर ब्रिगेड की करीब एक दर्जन गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। आग बुझाने के दौरान 4 फायरकर्मी भी झुलस गए। जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक रोटोमैक इलेक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड में आग लगने की सूचना फायर विभाग को मिली थी। आग फैक्ट्री में बने केमिकल रखने वाले स्टोर रूम में लगी थी। आग केमिकल के ड्रमों में लगी, जिसमें लगातार ब्लास्ट भी हो रहा है। अभी तक फायर ब्रिगेड की लगभग एक दर्जन गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं। फिलहाल फायर विभाग के कर्मियों ने आग को और ज्यादा बढ़ने से रोक लिया है।

फायर विभाग के चार कर्मचारी भी आग की चपेट में आ गए हैं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग केमिकल में लगने की वजह से अभी स्टोर रूम में अंदर जाना मुश्किल हो रहा है।

सीएफओ मानू शर्मा ने बताया है कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। केमिकल के स्टोर रूम में लगी आग में अभी भी कितना केमिकल रखा है, इसका पता फैक्ट्री के लोगों को भी नहीं है। इसलिए, आग पर कब तक काबू पा लिया जाएगा, यह कह पाना अभी मुश्किल है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

Leave feedback about this

  • Service