December 20, 2024
National

दिल्ली विधानसभा चुनाव : जनता की ओर से भरपूर समर्थन मिल रहा है : पूजा बाल्यान

Delhi Assembly Elections: Getting full support from public: Pooja Balyan

नई दिल्ली, 19 दिसंबर । दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने 70 की 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने इस बार कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। इसमें उत्तम नगर विधानसभा से वर्तमान विधायक नरेश बाल्यान भी हैं। नरेश बाल्यान का पार्टी ने टिकट काटा है और उनकी जगह विधानसभा चुनाव का टिकट उनकी पत्नी पूजा बाल्यान को दिया है।

टिकट मिलने पर उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुझ पर विश्वास जताया है और मुझे इस विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। मैं कहना चाहती हूं कि मैं ईमानदारी से अपना काम करूंगी। हमारा परिवार कठिन समय से गुजर रहा है। इस कठिन समय में लोगों ने काफी साथ दिया है। मेरा उत्तम नगर विधानसभा के लोगों के प्रति फर्ज और बढ़ जाता है।

उन्होंने कहा कि मैं उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए काम करूंगी। यहां से मिलने वाला एक-एक वोट मेरे लिए सम्मान की बात है। चाहे कोई भी काम हो, चाहे कोई भी जरूरत हो, मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगी और सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहूंगी। हम पर जो भरोसा जताया गया है और जो प्यार दिखा रहे हैं, उसके लिए मैं अथक परिश्रम करूंगी।

उन्होंने आगे कहा कि मैं विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच जा रही हूं, पहले प्यार-सम्मान मिलता था, अब दुआ भी मिल रही है। नरेश बाल्यान के साथ मैं कई बार विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले लोगों से मिली हूं। मैंने देखा है कि जनता के साथ उनका कनेक्शन काफी अच्छा रहा है। मैं नरेश बाल्यान के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही हूं, मुझे खुशी है कि इस विधानसभा में रहने वाले लोग भी नरेश बाल्यान के लिए मन्नत मांग रहे हैं, दुआ कर रहे हैं। ईश्वर उनकी जरूर सुनेंगे और सच्चाई की जीत होगी।

Leave feedback about this

  • Service