November 22, 2024
Himachal

हिमाचल में एनीमिया मुक्त अभियान का आगाज़, 3 नवंबर तक चलेगा अभियान

हिमाचल प्रदेश में एनिमिया मुक्त हिमाचल अभियान शुरू किया गया है। जिला कांगड़ा में अभियान का आगाज पुलिस लाइन स्थित सरकारी स्कूल में डीसी कांगड़ा डॉ.निपुण जिंदल द्वारा किया गया। चार अक्टूबर से तीन नवंबर तक यह अभियान चलेगा तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके लिए एक सौ उन्निस टीमें गठित की गई हैं, जो कि स्कूलों में जाकर छ: से दस साल के बच्चों के हिमोग्लोबिन की जांच करेंगी।
CMO जिला कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि, एक अनुमान के अनुसार जिला कांगड़ा में दो दशमलव सत्ताईस लाख बच्चे हैं, जिनमें से छ: से दस साल की आयु के बच्चों की संख्या एक दशमलव तीन लाख है, जो कि प्राइमरी स्कूलों में हैं, जबकि एक दशमलव चौबीस लाख बच्चे आंगनबाड़ी में रजिस्टर्ड हैं। प्रदेश में भी कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए, मुख्यमंत्री ने नीति आयोग से चर्चा करके मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना शुरू की है।
अभियान में प्रारंभिक शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है। अभियान के तहत छ: से दस साल के बच्चों की जांच में यदि उनमें हिमोग्लोबिन कम पाया जाता है, तो साथ-साथ उनका ट्रीटमेंट शुरू किया जाएगा और परिजनों की काउंसलिंग की जाएगी, कि कुपोषण से कैसे बचा जा सकता है। अभियान के तहत जांच उपरांत जिनमें हिमोग्लोबिन कम पाया जाएगा, उनकी दो माह बाद फिर से जांच की जाएगी, यदि फिर भी उनमें वही समस्या रहती है, तो उन्हें अस्पताल के साथ अटैच किया जाएगा।

Leave feedback about this

  • Service