पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पिछले साल वादा किया था कि आने वाले समय में पंजाब सरकार पंजाब के लोगों को घर-घर आटा पहुंचाएगी। लेकिन वह योजना अभी तक लागू नहीं हुई थी।
दूसरी ओर, अमृतसर के वार्ड नंबर 56 में आम आदमी पार्टी के पार्षद विक्की दत्ता ने एक नई पहल शुरू की है, जहां गेहूं पाने वाले लोगों को अपने गेहूं के कूपन लेने के लिए लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता है।
जिसके कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि जल्द ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी घर-घर आटा पहुंचाने की योजना शुरू करने जा रहे हैं और इसी के चलते हमने घर-घर जाकर पर्चियां काटना शुरू कर दिया है।
इससे जब आटा योजना शुरू होगी तो हमें लोगों तक पहुंचने में आसानी होगी। वहीं विक्की दत्ता अब अपने वार्ड में घर-घर जाकर लाभार्थियों की गेहूं की पर्चियां काट रहे हैं और उन्हें समय-सीमा बता रहे हैं कि वे कब आकर अपना गेहूं ले सकते हैं।
इस दौरान डिपो होल्डरों ने भी कहा कि इससे क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि कई बार सर्वर व्यस्त होने के कारण पर्ची कटाने वालों की ही लंबी लाइनें लग जाती थीं। लेकिन अब स्थानीय पार्षद द्वारा एक अनूठी पहल की गई है, जिसमें वे स्वयं क्षेत्र में घूमकर लोगों की पर्चियां कटवा रहे हैं।
उधर, वार्डवासियों ने कहा कि क्षेत्र के पार्षद विक्की दत्ता का यह बहुत अच्छा प्रयास है, जो घर-घर जाकर पर्चियां कटवा रहे हैं। इससे क्षेत्र के निवासियों को भी काफी सुविधा मिली है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को भी अपने स्तर पर ऐसी पहल करनी चाहिए।