N1Live Entertainment हिट, एवरेज और फ्लॉप का खेल, क्रिसमस वीक ने कई बड़ी फिल्मों की बदली किस्मत
Entertainment

हिट, एवरेज और फ्लॉप का खेल, क्रिसमस वीक ने कई बड़ी फिल्मों की बदली किस्मत

A game of hits, averages, and flops, Christmas week changed the fortunes of many big films.

हर साल क्रिसमस का हफ्ता बॉलीवुड के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होता। बीते 15 सालों में क्रिसमस वीक ने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दीं, तो कई बड़ी फिल्मों को धराशाई भी किया। छुट्टियों और मेकर्स की उम्मीदों के चलते यह समय फिल्म रिलीज के लिए जितना फायदेमंद दिखता है, उतना ही जोखिम भरा भी होता है। अब इस क्रिसमस पर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ रिलीज हो गई है।

अगर 2010 से 2024 तक क्रिसमस रिलीज डेटा पर नजर डालें, तो आंकड़े काफी दिलचस्प हैं। इन सालों में क्रिसमस वीक पर कुल 16 बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से 9 हिट रहीं, 3 एवरेज साबित हुईं, और 4 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गईं।

साल 2010 में रिलीज हुई ‘तीस मार खान’ इस बात का बड़ा उदाहरण है कि सिर्फ स्टार पावर भी कई बार काम नहीं आती। भारी प्रमोशन के बावजूद यह फिल्म फ्लॉप रही। इसके बाद, 2011 में ‘डॉन 2’, 2012 में ‘दबंग 2’, 2013 में ‘धूम 3’, 2014 में ‘पीके’, 2015 में ‘बाजीराव मस्तानी’, और 2016 में ‘दंगल’ जैसी फिल्मों ने क्रिसमस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा। ये फिल्में सिर्फ हिट नहीं रहीं, बल्कि लंबे समय तक याद की गईं।

हर साल के आंकड़े एक जैसे नहीं रहे। 2015 में ही रिलीज हुई ‘दिलवाले’ एवरेज साबित हुई, जबकि 2017 में ‘टाइगर जिंदा है’ ने जबरदस्त सफलता हासिल की। इसके उलट, 2018 में ‘जीरो’ जैसी फिल्म, जिससे काफी उम्मीदें थीं, फ्लॉप हो गई। 2019 में ‘गुड न्यूज’ ने दर्शकों का मनोरंजन किया और हिट रही, लेकिन उसी साल आई ‘दबंग 3′ सिर्फ एवरेज तक ही सिमट गई।

कोरोना के बाद के दौर में भी क्रिसमस स्लॉट बदला नजर आया। 2021 में ’83’ और 2022 में ‘सर्कस’ फ्लॉप रहीं, जबकि 2023 में ‘डंकी’ ने दमदार कंटेंट के साथ क्रिसमस पर जादू बिखेरा। 2024 में आई ‘बेबी जॉन’ एवरेज रही। इन्हीं आंकड़ों के बीच अब कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म का आना मेकर्स और क्रिटिक्स की धड़कने बढ़ा रहा है। फिल्म के सामने सबसे बड़ी चुनौती ‘धुरंधर’ फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है।

Exit mobile version