N1Live National औरंगाबाद के जंगली इलाके से 16 हजार से अधिक ई-डेटोनेटर सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद
National

औरंगाबाद के जंगली इलाके से 16 हजार से अधिक ई-डेटोनेटर सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

A large quantity of explosives including more than 16 thousand e-detonators recovered from the forest area of ​​Aurangabad.

औरंगाबाद, 22 दिसंबर । बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके से पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त तलाशी अभियान और छापेमारी में 16,000 से अधिक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है।

औरंगाबाद की पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी. मेश्राम ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मदनपुर थाना के लुडुईया पहाड़ के जंगली इलाकों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हमले की तैयारी की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) मुकेश कुमार और उप समादेष्टा अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में औरंगाबाद पुलिस, एसटीएफ, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन-205 के संयुक्त टीम द्वारा लुडुईया पहाड़ के जंगली इलाकों में नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी संख्या में विस्फोटक बरामद किए हैं। बरामद विस्फोटकों में 16,080 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 554 केन आईईडी, दो प्रेशर आईईडी तथा चार बंडल कोर्टेक्स वायर शामिल हैं। बरामद सभी विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान तेज कर दिया गया है।

Exit mobile version