N1Live National कानपुर के बाकरगंज बाजार में भीषण आग, सैकड़ों दुकानें जलकर खाक, दुकानदारों को भारी नुकसान
National

कानपुर के बाकरगंज बाजार में भीषण आग, सैकड़ों दुकानें जलकर खाक, दुकानदारों को भारी नुकसान

A massive fire broke out in Kanpur's Bakarganj market, burning hundreds of shops to ashes, causing huge losses to shopkeepers.

उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाकरगंज बाजार में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई, जिसने देखते ही देखते सैकड़ों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना बाबूपुरवा थाना क्षेत्र की है। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे इलाके में घना धुआं छा गया और लोगों में अफरातफरी मच गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग सुबह करीब 5 बजे लगी थी। जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तब तक पूरा बाजार धधक रहा था। एक व्यापारी ने आईएएनएस से बताया, “हम जब पहुंचे तो चारों तरफ आग ही आग थी। हमारी दो दुकानें थीं, जिनकी कीमत करीब 50-60 लाख रुपए थी। सब कुछ जल गया।”

आग इतनी भीषण थी कि बाजार की सैकड़ों दुकानें राख में तब्दील हो गईं। चारों ओर से धुएं के गुबार उठ रहे थे और स्थानीय लोग अपनी दुकानें बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तेज लपटों के सामने सब बेबस दिखे। घटना से प्रभावित दुकानदारों ने कहा कि उनकी मेहनत की कमाई कुछ ही घंटों में राख बन गई।

शहजादे नाम की दुकानदार ने कहा, “यहां अचानक आग लग गई, हमें नहीं पता कैसे। मेरी कपड़ों की दुकान पूरी तरह जल गई।”

वहीं, उषा राठौर नाम की एक अन्य दुकानदार ने कहा, “हम सो रहे थे, तभी किसी ने बताया कि बाजार में आग लग गई है। शुरुआत में कोई दमकल की गाड़ी नहीं थी, हमें खुद फोन करना पड़ा। मेरी दुकान में 13-14 लाख रुपए का माल था, सब जलकर खत्म हो गया। मुझे शक है कि यह साधारण हादसा नहीं है। सभी दुकानें एक साथ कैसे जल सकती हैं।”

एक अन्य व्यापारी अजय ने कहा, “जब मैं यहां पहुंचा, तब तक पूरा बाजार जल चुका था। हमारी दो दुकानों में करीब 50-60 लाख रुपए का माल था, सब राख हो गया।” फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम जांच में जुटी है।

Exit mobile version