शिमला, के ढली सब्जी मंडी के साथ टायर पेंचर की दुकान चलाने वाले सुदेश कुमार ने, 3 साल से दुकान का रास्ता बंद होने के कारण, आज मुख्यमंत्री आवास के बाहर अनशन पर बैठ कर, विरोध जताया। सुदेश कुमार ने कहा कि, स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चल रहे काम में, उनकी दुकान का रास्ता 3 साल से बंद है। बार बार प्रशासन को लिखित में शिकायत दी गयी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
सुदेश कुमार ने कहा कि, उनके पिता जय प्रकाश मिश्रा, पिछले 55 साल से ढली सब्जी के साथ, टायर पंचर की दुकानदारी करते आ रहे हैं, लेकिन पिछले तीन से स्मार्ट सिटी मिशन के काम के चलते, रास्ता टूट गया है जिसे ठीक करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तीन साल बाद भी रास्ता नहीं बनाया गया है, जिससे के कारण काम काज ठप्प हो गये है।
परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो गया है, इसलिए आज मजबूरन मुख्यमंत्री आवास के बाहर, सांकेतिक अनशन पर बैठना पड़ रहा है, अगर अब भी सरकार से सुनवाई नहीं हुई, तो वे परिवार समेत धरने पर बैठेंगे।