शिमला, के अंबेडकर चौक चौडा मैदान पर, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत, बुक कैफे बनकर तैयार हो गया है। जिसका नाम भी अंबेडकर बुक कैफे रखा गया है। 70 लाख की लागत से बने इस कैफे में, ढाई महीने का समय लगा। बुक कैफे की खास बात है कि, यह न सिर्फ युवाओं के लिए बनाया गया है, बल्कि हर एज ग्रुप के लोग यहां आकर अपनी पसंदीदा किताबें पढ़ सकते हैं।
काफी समय से स्थानीय लोगों की यह मांग थी कि, इस जगह कैफे होना चाहिए, जिसे नगर निगम शिमला ने पूरा किया है, और किताबें पढ़ने की इच्छा रखने वालों के लिए समर्पित कर दिया।
MC कमिश्नर आशीष कोहली ने बताया कि, जुलाई महीने में ये काम शुरू किया गया था, जो सितंबर में पूरा हुआ।
कैफे को किसी कॉमर्शियल लाभ के लिए नहीं बल्कि पूरी तरह से जनता के लिए ही, बनाया गया है। वरिष्ठ लोगों के लिए इस कैफे में अलग से रीडिंग रूम, और युवाओं कि लिए भी यही व्यवस्था कि गई है।