N1Live Uttar Pradesh संभल में खंडहर हो चुके बांके ब‍िहारी मंद‍िर पहुंची अध‍िकार‍ियों की टीम, पैमाइश शुरू
Uttar Pradesh

संभल में खंडहर हो चुके बांके ब‍िहारी मंद‍िर पहुंची अध‍िकार‍ियों की टीम, पैमाइश शुरू

A team of officials reached the ruined Banke Bihari temple in Sambhal, and the measurement began

संभल, 25 द‍िसंबर पर पहुंची प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मंगलवार को संभल ज‍िले में चंदौसी के लक्ष्मण गंज के खंडहर हो चुके प्राचीन बिहारी मंदिर पहुंची और आसपास की जगह की पैमाइश शुरू की। इस दौरान चंदौसी के तहसीलदार धीरेंद्र स‍िंह ने कहा क‍ि मामले की जांच कर मंद‍िर को इस हालत में पहुंचाने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

तहसीलदार धीरेंद्र स‍िंंह ने कहा क‍ि मंद‍िर की जांच के दौरान दीवारों पर मूर्त‍ियां द‍िखीं और भगवान श‍िव का नाम ल‍िखा द‍िखाई द‍िया। लेक‍िन मंदि‍र पूरा खंडहर हो चुका है। इसके आसपास गंदगी फैली हुई है। उन्‍होंने कहा क‍ि मंदि‍र को इस हालत में पहुंचाने वालों की पहचान की जाएगी और उनके ख‍ि‍लाफ कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार ने कहा क‍ि मंद‍िर परि‍सर की पैमाइश शुरू कर दी गई है और इसे पूरा क‍िया जाएगा। उन्‍होंने कहा क‍ि जर्जर हो चुके भवन में और भी बहुत कुछ धार्म‍िक प्रतीक म‍िले हैं।

मंद‍िर के मा‍ल‍िकाना हक के व‍िवाद को लेकर तहसीलदार ने कहा क‍ि अभी हमारे समक्ष इस तरह का कोई मामला नहीं आया है। अगर इस तरह का कोई मामला आता है, तो उस पर व‍िचार क‍िया जाएगा और कानून के मुताब‍िक कार्रवाई की जाएगी।

तहसीलदार ने कहा क‍ि पैमाइश में मंद‍िर पर‍िसर एक हेक्‍टेयर से भी अध‍िक का न‍िकला है। इसकी कुछ जमीन पर अत‍िक्रमण भी क‍िया गया है। उन्‍होंने कहा क‍ि प्रशासन अ‍त‍िक्रमण हटाकर मंद‍ि‍र पर‍िसर को अत‍िक्रमणमुक्‍त बनाएगा और अत‍िक्रमण करने वालों के ख‍िलाफ कार्रवाई की जाएगी। क‍िसी को मंदि‍र की जमीन पर कब्‍जा करने नहीं द‍िया जाएगा।

Exit mobile version