N1Live National महाराष्ट्र के अकोला पहुंचे आमिर खान, खरीफ शिवर फेरी कार्यक्रम में लिया हिस्सा
National

महाराष्ट्र के अकोला पहुंचे आमिर खान, खरीफ शिवर फेरी कार्यक्रम में लिया हिस्सा

Aamir Khan reached Akola, Maharashtra, took part in Kharif Shivar Pheri program

अकोला,22 सितंबर । फिल्म स्टार आमिर खान रविवार को महाराष्ट्र के अकोला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुए। महाराष्ट्र के अकोला में डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय में 20 सितंबर से तीन दिवसीय खरीफ शिवार फेरी का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत की। विश्वविद्यालय के डीन और अन्य प्रोफेसरों ने उन्हें कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।

वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने आमिर खान से उनकी फिल्म ‘लगान’ का जिक्र किया। आमिर खान से सवाल पूछते हुए पत्रकारों ने कहा कि जैसे लगान फिल्म में किसानों का कर्ज चुकाया गया था, वैसे ही आप असल जिंदगी में किसानों के लिए क्या कर रहे हैं? इसका जवाब देते हुए फिल्म स्टार ने कहा, “असल जिंदगी में मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि आप जो भी काम कर रहे हैं, उसमें आपको एक्सपर्ट होना चाहिए। इसके लिए नॉलेज बहुत जरूरी है। चाहे आप फिल्म मेकिंग की बात कर रहे हों या खेती की, एक्सपर्ट बनने के साथ-साथ आपको उसके बारे में गहरी जानकारी भी होनी चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि आप चाहे किसी भी फील्ड में हों, आपके पास जितना ज्ञान होगा, आपका काम उतना ही बेहतर होगा। अगर हम कोई फिल्म बनाते हैं तो उसके लिए एक साल तक तैयारी करते हैं और उसके बाद ही शूटिंग शुरू करते हैं।

दरअसल, आमिर खान ने महाराष्ट्र के किसानों के लिए ‘पानी फाउंडेशन’ की शुरुआत की थी। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि पानी फाउंडेशन शिवर फेरी के जरिए यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ है। खेती और किसानों की समृद्धि के लिए भविष्य में भी प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने यूनिवर्सिटी का दौरा भी किया।

उल्लेखनीय है कि आमिर खान का पानी फाउंडेशन महाराष्ट्र में खेती को बढ़ावा दे रहा है। महाराष्ट्र के गांवों में जल संरक्षण और वाटरशेड प्रबंधन पर काम कर रहा पानी फाउंडेशन अब यहां खेती पर भी काम करेगा।

Exit mobile version