N1Live National भारतीय सेना ने पुंछ में पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया गिरफ्तार
National

भारतीय सेना ने पुंछ में पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया गिरफ्तार

Indian Army arrested Pakistani infiltrator in Poonch

पुंछ, 22 सितंबर । जम्मू-कश्मीर के पुंछ के मेंढर सेक्टर में सेना ने 35 वर्षीय पाकिस्तानी घुसपैठिए शहजाद को गिरफ्तार किया है। यह पता लगाने के लिए कि आखिर वह किस मंशा और मकसद के साथ भारतीय सीमा में दाखिल हुआ, उससे पूछताछ जारी है।

प्रारंभिक पूछताछ में शहजाद ने पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सीमा में भेजे जाने के भारतीय सेना के दावे को सिरे से खारिज कर बताया कि वह अनजाने में भारतीय नियंत्रण रेखा को पार कर गया।

शहजाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के तारिनोटे गांव का निवासी है। उसके पास से एक मोबाइल फोन, सिम कार्ड और पाकिस्तानी मुद्रा के रूप में 18,00 रुपए बरामद किए गए हैं।

सेना ने इस संबंध में बयान जारी कर बताया, “जब शहजाद भारतीय सीमा में दखल देने का प्रयास कर रहा था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे भारतीय सीमा की 100 मीटर की दूरी पर गिरफ्तार किया गया।”

सेना के मुताबिक, नदी के पास छुपे शहजाद की संदिग्ध गतिविधि को ध्यान में रखते हुए उसे फौरन गिरफ्तार किया गया।

सेना के मुताबिक, शहजाद लगातार दावा कर रहा है कि उसे पड़ोसी मुल्क द्वारा किसी विशेष उद्देश्य से नहीं भेजा गया है, बल्कि अनजाने में वह नियंत्रण रेखा को पार कर भारतीय सीमा में दाखिल हो गया।

सेना ने बताया, अब शहजाद जितने चाहे, उतने दावे कर ले, लेकिन उसके पास से बरामद किए गए सामान उस पर कई तरह के गंभीर सवाल खड़े करते हैं, जिसे देखते हुए उसकी बातों पर विश्वास करना किसी भी मायने में उचित नहीं है, इसलिए उसे गिरफ्तार कर फौरन उससे पूछताछ की गई।

बता दें कि इससे पहले भी सेना ने जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया था। घुसपैठिया अपने साथ लाए गोला-बारूद सहित अन्य सामान मौके पर छोड़कर फरार हो गया था।

Exit mobile version