N1Live National ‘आप’ ने भाजपा पर पंजाब में सांसद, विधायक को ‘खरीदने’ का लगाया आरोप
National

‘आप’ ने भाजपा पर पंजाब में सांसद, विधायक को ‘खरीदने’ का लगाया आरोप

AAP accuses BJP of 'buying' MP, MLA in Punjab

दिल्ली, 28 मार्च (। शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी की साजिश बताया है। उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा, “30 अक्टूबर 2023 को जब अरविंद केजरीवाल को समन भेजा गया था, तभी से वो कह रहे हैं कि इनका मकसद जांच नहीं है। इनका मकसद है कि जैसे ही केजरीवाल जेल जाए, तो दिल्ली और पंजाब में आप की सरकार गिराई जाए।”

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, “बीजेपी इस बात को अच्छे से जानती है कि वो पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी को नहीं हरा सकती है।” वहीं, केजरीवाल ने गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की थी, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली है। अब इस मामले में 3 अप्रैल को सुनवाई होगी।

उधर, आप का कहना है कि बीजेपी ने साजिशन अरविंद केजरीवाल को सलाखों के पीछे भेजा है। इससे पहले शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों फिलहाल जेल में हैं।

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है, जिसके जवाब में बीजेपी ने भी प्रदर्शन किया। फिलहाल, इस मुद्दे को लेकर दोनों ही पार्टी के नेता आमने सामने हैं।

Exit mobile version