August 26, 2025
Punjab

ईडी की रेड पर ‘आप’ का हमला, कहा- सरकार ध्यान भटकाने के लिए कर रही फर्जी कार्रवाई

AAP attacks ED raid, says government is taking fake action to divert attention

दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज के घर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला। पार्टी ने इस कार्रवाई को पूरी तरह फर्जी, निराधार और राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई बताया।

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार आम आदमी पार्टी को टारगेट कर रही है, क्योंकि देश की गलत नीतियों और भ्रष्ट कामों के खिलाफ सबसे मुखर आवाज ‘आप’ की है।

उन्होंने कहा, “इतिहास में किसी पार्टी को इतनी बुरी तरह से निशाना नहीं बनाया गया। भाजपा हमारी आवाज दबाना चाहती है, लेकिन यह कभी नहीं होगा। हम देशहित में गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहेंगे।”

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि रेड का मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिग्री विवाद से ध्यान भटकाना है। उन्होंने आरोप लगाया कि सोमवार से पूरे देश में मोदी की डिग्री को लेकर सवाल उठ रहे थे, इसलिए मंगलवार को ईडी की रेड कराई गई। उन्होंने सत्येंद्र जैन का उदाहरण देते हुए कहा कि तीन साल जेल में रखने के बाद भी एजेंसियों को कोई सबूत नहीं मिला और अंततः मामला बंद करना पड़ा।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि रेड जिस समय के मामले (2018-19 के अस्पताल निर्माण प्रोजेक्ट) को लेकर हुई है, उस दौरान सौरभ भारद्वाज मंत्री ही नहीं थे।

उन्होंने सवाल उठाया कि “जब प्रधानमंत्री की डिग्री पर सवाल उठा तो भाजपा ने रेड के जरिए मुद्दा बदलने की कोशिश की। यह केस भी डिग्री की तरह फर्जी है।”

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस कार्रवाई को पूरी तरह से बेबुनियाद बताते हुए कहा कि भाजपा का एजेंडा सिर्फ ‘आप’ नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल में डालना है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को लगता है कि इससे ‘आप’ दब जाएगी, लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा।

पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने भी आरोप लगाया कि भाजपा की कोशिश सिर्फ ध्यान भटकाने की है। उन्होंने कहा कि जब पूरे देश में मोदी की डिग्री पर चर्चा हो रही है, उसी दौरान अचानक ईडी की रेड कराना साफ दिखाता है कि मामला राजनीतिक है।

‘आप’ नेताओं ने एकजुट होकर कहा कि यह रेड और केस पूरी तरह से फर्जी हैं। सत्येंद्र जैन के केस की तरह ही यह मामला भी कोर्ट में टिकेगा नहीं। पार्टी ने साफ कर दिया है कि चाहे भाजपा कितनी भी कोशिश करे, लेकिन उनकी ईमानदारी और सच्चाई को झूठे मुकदमों से दबाया नहीं जा सकता।

Leave feedback about this

  • Service