N1Live National ‘बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम’ के जरिए सरकारी स्कूल से पढ़े बच्चों को स्टार्टअप में सहयोग करेगी ‘आप’ सरकार
National

‘बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम’ के जरिए सरकारी स्कूल से पढ़े बच्चों को स्टार्टअप में सहयोग करेगी ‘आप’ सरकार

AAP government will support government school-educated children in startups through 'Business Blasters Programme'

नई दिल्ली, 13 सितम्बर । दिल्ली सरकार एक बार फिर सरकारी स्कूल के बच्चों के स्टार्ट अप को शुरू करने के लिए ‘बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम’ के तहत पैसा देने की तैयारी कर रही है। जिसका बजट 40 करोड़ रखा गया है।

दिल्ली सरकार के मुताबिक देश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है, इसलिए दिल्ली सरकार इस मुद्दे पर पूरी तरह से फोकस कर रही है। दिल्ली सरकार एक बार फिर ‘बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम’ शुरू कर दिल्ली के सरकारी स्कूलों से पढ़े हुए बच्चों के स्टार्टअप को बढ़ावा देने में मदद करने जा रही है।

दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बताया कि देश में बेरोजगारी भीषण समस्या बन चुकी है। भारत का नाम दुनिया के टॉप-3 बेरोजगार देशों में आता है। लेकिन, केंद्र की मोदी सरकार बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई काम नहीं कर रही है। वहीं दिल्ली की आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में ‘बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम’ चलाती है, जिसके तहत बच्चों को स्टार्टअप के लिए पैसे दिए जाते हैं।

आतिशी ने आगे कहा, सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के कुछ स्टार्टअप लोगों को रोजगार दे रहे हैं और लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं। आतिशी ने बताया कि इस बार भी दिल्ली सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में ‘बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम’ शुरू कर रही है। इस बार हमारी सरकार 40 करोड़ रुपए का सीड मनी सरकारी स्कूल के छात्रों को देगी। इस बार प्रोग्राम में 2.45 लाख छात्र 40,000 से ज़्यादा आइडियाज पर काम कर रहे हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार अलग-अलग कार्यक्रम चलाकर दिल्ली की जनता को यह भरोसा दिलाने में जुटी हुई है कि दिल्ली सरकार उसकी भलाई के काम कर रही है। इससे पहले एक बार फिर कई इलाकों में दोबारा मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की गई और अब इस कार्यक्रम की शुरुआत के साथ युवाओं में एक विश्वास और भरोसा पैदा करने की आम आदमी पार्टी की कोशिश है।

Exit mobile version