N1Live Uttar Pradesh भ्रष्टाचार में डूबी है ‘आप’, केजरीवाल को लोग अब गंभीरता से नहीं ले रहे : नरेंद्र कुमार कश्यप
Uttar Pradesh

भ्रष्टाचार में डूबी है ‘आप’, केजरीवाल को लोग अब गंभीरता से नहीं ले रहे : नरेंद्र कुमार कश्यप

AAP is immersed in corruption, people are no longer taking Kejriwal seriously: Narendra Kumar Kashyap

लखनऊ, 31 दिसंबर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ शुरू करने पर भाजपा नेता नरेंद्र कुमार कश्यप ने आईएएनएस कहा कि अब दिल्ली में कोई भी अरविंद केजरीवाल को गंभीरता से नहीं ले रहा है।

भाजपा नेता ने भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों का जिक्र कर कहा, खासकर तब जब से वे शराब घोटाले में आरोपी बने हैं और उनकी पार्टी के नेता इसमें शामिल हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़कर दिल्ली की सत्ता हासिल की थी अब वो खुद भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। वह भले ही यह योजना लेकर आए हैं लेकिन, इसका असर दिल्ली की जनता पर नहीं होगा।

राहुल गांधी के वियतनाम यात्रा पर भाजपा नेता ने कहा कि अभी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की मृत्यु को लेकर पूरा देश शोक में है। सात दिन का शोक है ऐसे में राहुल गांधी का वियतनाम जाना किस बात को साबित करता है यह देश जानता है। पूर्व पीएम के निधन का वह इस तरह से मजाक बनाएंगे शायद इसकी कल्पना कोई नहीं करता होगा।

अगर वह सात दिन के शोक के बाद विदेश यात्रा पर जाते तो कहीं न कहीं देश की परंपराओं का सम्मान भी होता। उनकी यात्रा भारतीय परंपराओं के तहत उचित नहीं है।

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी की गई वार्षिक रिपोर्ट पर भाजपा नेता ने कहा कि आज प्रदेश की जनता शांति से रह रही है तो इसके पीछे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति है। उनके नेतृत्व में यूपी पुलिस ने भी अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभाया है।

जहां-जहां पुलिस द्वारा एनकाउंटर किए गए वहां पर बड़े-बड़े बदमाश मारे गए हैं। पुलिस की रिपोर्ट इस बात को इंगित करती है कि हमारी पुलिस ने किसी अपराधी के साथ कोई समझौता नहीं किया है। पुलिस रिपोर्ट का मैं समर्थन करने के साथ उन्हें बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं भी देता हूं।

संभल में पुलिस चौकी पर समाजवादी पार्टी के विरोध पर भाजपा नेता ने कहा कि सरकार अच्छा काम करे तो यह लोग विरोध करना शुरू कर देते हैं। पुलिस चौकी की मांग लोगों के द्वारा की जाती है। लोगों की सुरक्षा के लिए चौकी बनाई जा रही है। समाजवादी पार्टी के सवाल उठाते हैं तो उन्हें जनता का विरोध झेलना पड़ेगा। क्योंकि, संभल की जनता चाहती है कि पुलिस चौकी बनाई जाए।

नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा, “नव वर्ष देश के लिए मंगलमय हो।“

Exit mobile version