March 26, 2025
National

आप नेताओं ने कहा, ‘भाजपा के लिए बैटिंग कर रही कांग्रेस’

AAP leaders said, ‘Congress is batting for BJP’

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से किनारा कर लिया है। दरअसल, पार्टी का मानना है कि हाल ही में विधानसभा चुनाव में उन्हें जो हार का सामना करना पड़ा, इसके पीछे कांग्रेस है ,जो भाजपा के लिए बैटिंग कर रही थी। इसका जिक्र आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान क‍िया।

शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के शहीदी दिवस पर रविवार को आम आदमी पार्टी कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे आप नेता सोमनाथ भारती ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की। उन्होंने इंडी अलायंस पर कहा कि अब गठबंधन कहां है। कांग्रेस ने जिस तरह से भाजपा के लिए विधानसभा चुनाव में काम किया, यह पूरी दिल्ली ने देखा है। कांग्रेस भाजपा से मिली हुई थी और अभी भी मिली हुई है। कांग्रेस को गांधी और भाजपा को शहीद भगत सिंह पसंद नहीं है। दोनों पार्टियों को सिर्फ सत्ता चाहिए। इन्हें गरीबों की पीड़ा से कुछ भी लेना देना नहीं है। कांग्रेस व भाजपा से आम आदमी पार्टी की राह अलग है।

आप नेता गोपाल राय ने कहा, “शहीद दिवस पर आम आदमी पार्टी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है और अपने राष्ट्रीय मिशन का शुभारंभ किया है। पार्टी देशभर में अपने संगठन को मजबूत करेगी और देश भर में विस्तार करेगी।”

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने एक महत्वपूर्ण तथ्यात्मक बयान दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि जब आप ने सरकारी कार्यालयों में बाबासाहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह के चित्र लगाए, तो कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई। लेकिन, जब भाजपा की सरकार में महापुरुषों की तस्वीर हटाई तो कांग्रेस ने आपत्ति क्यों नहीं जताई।

बता दें कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के शहीदी दिवस पर रविवार को आम आदमी पार्टी कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए। उन्होंने शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीद दिवस पर उन्‍हें पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की। केजरीवाल ने कहा क‍ि आज भी हर भारतीय युवा के दिल में भगत सिंह बसते हैं। हमने उन्हें अपना आदर्श माना है, उनकी विचारधारा पर चलते हुए देश की सेवा करते रहेंगे। विपक्ष पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही उन्होंने सरकारी कार्यालयों से भगत सिंह और बाबा साहेब की तस्वीरें हटाकर उनकी जगह अपने नेताओं की तस्वीरें लगा दीं। क्या कोई नेता भगत सिंह और बाबा साहेब से बड़ा बलिदानी हो सकता है।

Leave feedback about this

  • Service