N1Live National ‘आप’ की आखि‍री लिस्ट जारी, भाजपा ने कहा- इस लिस्ट में दिल्ली की बदहाली के सभी जिम्मेदारों के नाम शाम‍िल
National

‘आप’ की आखि‍री लिस्ट जारी, भाजपा ने कहा- इस लिस्ट में दिल्ली की बदहाली के सभी जिम्मेदारों के नाम शाम‍िल

AAP's final list released, BJP said - this list includes the names of all those responsible for the plight of Delhi.

नई दिल्ली, 16 दिसंबर। आम आदमी पार्टी ने रविवार को दिल्ली व‍िधानसभा चुनाव के ल‍िए अपनी आखिरी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी समेत कई दिग्गजों के नाम हैं। इस पर चांदनी चौक से भारतीय जनता पार्टी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की इस लिस्ट में उन सभी जिम्मेदार लोगों के नाम हैं, जिन्होंने पिछले 10 साल में दिल्ली को बदहाल क‍िया।

प्रवीण खंडेलवाल आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी ने अपनी सूची में उन लोगों का नाम शाम‍िल क‍िया है, जो दस सालों में दिल्ली को बदहाल करने के लिए जिम्मेदार हैं। इन लोगों ने दिल्ली में विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। हमें इनकी पहचान अच्छे से है, जनता आने वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी को इसकी सजा देगी। दिल्ली में आने वाले चुनाव में आम लोगों का भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा है। हम इस चुनाव में जीत दर्ज करेंगे।”

इसके पहले पीएम मोदी ने शनिवार को संसद भवन में संविधान पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्टी पर संविधान को बदलने का आरोप लगाया था, इस पर उन्होंने कहा, “कांग्रेस के आरोपों पर प्रधानमंत्री ने पूरे तथ्‍य व तर्क के साथ जवाब दिया और संविधान के संशोधन को लेकर कांग्रेस की राजनीति को बेनकाब किया। हर बार जब संविधान में बदलाव हुआ, तो उसमें सिर्फ राजनीतिक स्वार्थ ही नजर आया। प्रियंका गांधी को यह समझ में नहीं आया कि प्रधानमंत्री ने क्या कहा, क्योंकि यह लोग केवल एक परिवार की भाषा समझते हैं। इनका देश की रक्षा, सुरक्षा और राष्ट्र प्रेम से कोई लेना-देना नहीं है। यह लोग केवल अपने बारे में सोचते हैं।”

इसके बाद उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा एक निजी कार्यक्रम में राहुल गांधी का प्रेरणा स्रोत विदेश को बताए जाने पर कहा, “यह हम सभी जानते हैं कि राहुल गांधी अपनी शिक्षा विदेश से लेते हैं और वह सारी बातें विदेश जाकर करते हैं। इसलिए उन्होंने ऐसा कहा। राहुल गांधी को देश से ज्यादा विदेश से प्यार है।”

Exit mobile version