N1Live National अबू आजमी ने बीएमसी चुनाव की पारदर्शिता पर उठाए सवाल, भाजपा पर गंभीर आरोप
National

अबू आजमी ने बीएमसी चुनाव की पारदर्शिता पर उठाए सवाल, भाजपा पर गंभीर आरोप

Abu Azmi raises questions on the transparency of BMC elections, makes serious allegations against BJP

समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने मुंबई में मतदान प्रक्रिया, स्याही के इस्तेमाल और चुनावी नतीजों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कई इलाकों में मतदाताओं को वोट देने से वंचित रहना पड़ा और पूरी चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अबू आजमी ने आईएएनएस से कहा कि शिवाजीनगर इलाके में हजारों लोग वोट नहीं दे सके, क्योंकि उनके नाम वोटर लिस्ट से गायब थे। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदान के दौरान जिस स्याही का इस्तेमाल किया गया, वह आसानी से मिट जा रही थी, जिससे चुनाव की पारदर्शिता पर संदेह पैदा होता है।

आजमी ने कहा, “जब स्याही ही टिकाऊ नहीं है और लोगों के नाम सूची में नहीं हैं तो कहीं न कहीं बहुत बड़ी गड़बड़ी जरूर हुई है।”

चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए अबू आजमी ने कहा कि अधिकांश सीटों पर महायुति की जीत नजर आ रही है। इस पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि जिनके पास सरकार होती है, उनके पास पैसे की ताकत भी होती है। पूरे देश में यही हो रहा है। सरकार में बैठे लोग भ्रष्टाचार करके चोरी-छुपे पैसे बांटते हैं। जैसे ही चुनाव आता है, पैसे बांट दिए जाते हैं। अब आम आदमी के लिए चुनाव जीतना बहुत मुश्किल हो गया है।

आजमी ने यह भी कहा कि इस माहौल में निष्पक्ष और ईमानदार तरीके से चुनाव लड़ना आम लोगों और छोटे दलों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। उनके मुताबिक, धनबल और सत्ता का प्रभाव चुनावी नतीजों पर साफ दिखाई देता है। चुनाव नतीजों में एआईएमआईएम की बढ़त पर अबू आजमी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी भाजपा के साथ रहती है, उसकी सीटों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।

विपक्षी दलों की ओर से चुनावी प्रक्रिया और नतीजों को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, वहीं सत्तारूढ़ पक्ष इन आरोपों को खारिज कर रहा है।

Exit mobile version