N1Live National अरविंद सावंत के खिलाफ कार्रवाई की जाए, गिरफ्तारी होनी चाहिए : किरण पावस्कर
National

अरविंद सावंत के खिलाफ कार्रवाई की जाए, गिरफ्तारी होनी चाहिए : किरण पावस्कर

Action should be taken against Arvind Sawant, arrest should be made: Kiran Pawaskar

मुंबई, 2 नवंबर । शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता और प्रवक्ता किरण पावस्कर ने शुक्रवार को अरविंद सावंत द्वारा शाइना एनसी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए और कार्रवाई की जानी आवश्यक है।

किरण पावस्कर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि अरविंद सावंत ने जो कुछ कहा है, वह पूरे महाराष्ट्र ने देखा है। देश की मीडिया ने उनके बयान को प्रसारित किया है। अब वह कह नहीं सकते कि उन्होंने ऐसा नहीं बोला है। मीडिया के माध्यम से हर कोई उनका बयान सुन चुका है। उन्होंने आगे कहा कि यह व्यक्ति “विकृत मानसिकता” का प्रतीक है और उनका बयान सिर्फ एक उम्मीदवार का अपमान नहीं, बल्कि सभी महिलाओं का अपमान है।

पावस्कर ने कहा कि इस प्रकार के बयानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। हम चाहते हैं कि इस पर कार्रवाई की जाए, एफआईआर दर्ज की जाए और अरविंद सावंत को गिरफ्तार किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने प्रदेश में चलाई जा रही “लाडली बहन योजना” का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष को पता है कि महिलाएं उन्हें वोट नहीं देंगी, जिसके कारण उनका फ्रस्ट्रेशन बढ़ रहा है। इस योजना के लागू होने के बाद से महिलाओं के खातों में पैसे भेजे जा रहे हैं।”

उल्लेखनीय है कि अरविंद सावंत ने अपने बयान में कहा था, “उनकी (शाइना एनसी की) हालत देखिए। वह जिंदगीभर भाजपा में रहीं। लेकिन, आखिर में टिकट एकनाथ शिंदे की शिवसेना से ही मिला। यह इम्पोर्टेड माल नहीं चलेगा। हमारे यहां ऑरिजनल माल चलता है। अमीन पटेल ही ओरिजिनल उम्मीदवार हैं।”

उनके बयान के बाद शाइना एनसी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि वह (अरविंद सावंत) महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकते हैं। एक प्रोफेशनल महिला, जिसने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ किया और इसके बाद राजनीति में आने का मन बनाया, उसके बारे में आप इस तरह के अल्फाजों का इस्तेमाल भला कैसे कर सकते हैं। आपने एक महिला को ‘माल’ कहकर बुलाया है। आपके इस बयान को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इस तरह का बयान अशोभनीय और निंदनीय है।

Exit mobile version