N1Live Entertainment पुरी पहुंचे अभिनेता वरुण शर्मा ने किए भगवान जगन्नाथ के दर्शन, बोले- ‘खुशनसीब हूं’
Entertainment

पुरी पहुंचे अभिनेता वरुण शर्मा ने किए भगवान जगन्नाथ के दर्शन, बोले- ‘खुशनसीब हूं’

Actor Varun Sharma reached Puri and had darshan of Lord Jagannath, said- 'I am lucky'

अभिनेता और कॉमेडियन वरुण शर्मा रविवार को ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए। अभिनेता ने बताया कि यहां दर्शन करने का अवसर मिला, जिससे वह खुश हैं और खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं।

अभिनेता ने बताया कि वह दर्शन करके धन्य महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं यहां आकर बेहद खुश और धन्य हूं। इस स्थान की दिव्य ऊर्जा और पवित्रता शांति देती है। मैं जगन्नाथ मंदिर पहली बार आया हूं और महाप्रभु का आशीर्वाद लेने के बाद मुझे शांति मिली। मैं खुशनसीब हूं कि यहां दर्शन करने को मिला।”

उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है जैसे भगवान ने स्वयं मेरे लिए यहां आने का रास्ता बनाया है। कल मैं भुवनेश्वर में था और आज मुझे आखिरकार पुरी आने और महाप्रभु के दर्शन करने का अवसर मिला।”

उन्होंने बताया कि वह अपने पेशे से लोगों को खुशियां देने में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा, “मेरा प्रयास हमेशा लोगों को खुशी देना और लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना है। मैं भगवान से यह प्रार्थना करता हूं कि मुझे आशीर्वाद दें कि मैं लोगों को हंसाता रहूं।”

अभिनेता ‘फुकरे’, ‘दिलवाले’, ‘छिछोरे’ समेत अन्य फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में खुद को अपने बेहतरीन काम से एक खास मुकाम पर पहुंचाया है।

वरुण ने साल 2013 में रिलीज हुई मृगदीप सिंह लांबा की कॉमेडी फिल्म ‘फुकरे’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल रही और ‘फुकरे’ फ्रैंचाइज की भी शुरुआत हुई। इसके बाद वरुण 2015 में अभिषेक डोगरा की कॉमेडी ‘डॉली की डोली’ में नजर आए और उसके बाद कपिल शर्मा के साथ रोमांटिक कॉमेडी ‘किस किसको प्यार करूं’ में दिखाई दिए।

वरुण 2015 में निर्देशक रोहित शेट्टी की एक्शन-रोमांटिक फिल्म ‘दिलवाले’ में भी दिखाई दिए। इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान, वरुण धवन, काजोल और कृति सेनन के साथ काम किया।

वरुण शर्मा के पास कई अपकमिंग फिल्में हैं, जिसके जरिए वह दर्शकों को फिर से हंसाने के लिए तैयार हैं।

Exit mobile version