N1Live Entertainment एक्टर विष्णु विशाल के घर गूंजी किलकारी, पत्नी ज्वाला गुट्टा ने बेटी को दिया जन्म
Entertainment

एक्टर विष्णु विशाल के घर गूंजी किलकारी, पत्नी ज्वाला गुट्टा ने बेटी को दिया जन्म

Actor Vishnu Vishal's wife Jwala Gutta gave birth to a daughter

साउथ के मशहूर एक्टर और निर्माता विष्णु विशाल के घर किलकारी गूंजी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ अकाउंट के जरिए बताया कि उनकी पत्नी ज्वाला गुट्टा ने बेटी को जन्म दिया है।

‘एक्स’ पोस्ट में विष्णु विशाल ने अपनी पत्नी और बेबी गर्ल के हाथों में हाथ डाले हुए एक तस्वीर पोस्ट की। इसके अलावा उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें उनका बेटा बेबी गर्ल की ओर एक बड़ी मुस्कुराहट के साथ देख रहा है।

इन सब में खास बात यह है कि बेबी का जन्म एक्टर की चौथी शादी की सालगिरह पर हुआ है।

एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “हमारी बेटी हुई है। आर्यन अब बड़ा भाई है… आज हमारी शादी की चौथी सालगिरह है और इस खास दिन पर हमें भगवान से खास तोहफा मिला है। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है।”

बता दें कि विष्णु विशाल की शादी पहले रजनी नटराज से 2011 में हुई थी। 2017 में उनके बेटे आर्यन का जन्म हुआ और 2018 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। इसके बाद एक्टर ने 22 अप्रैल, 2021 को हैदराबाद में बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा से शादी की।

वर्कफ्रंट की बात करें तो विष्णु विशाल अपनी अगली फिल्म में ममति बैजू के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी इस फिल्म का शीर्षक ‘इरंडु वनम’ रखा गया है।

विष्णु विशाल रामकुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को लेकर चर्चाओं में हैं। फिल्म का निर्माण सेंधिल त्यागराजन और अर्जुन त्यागराजन द्वारा किया जा रहा है।

Exit mobile version