N1Live Entertainment टाई-डाई प्रिंट काफ्तान में बेहद खूबसूूरत दिखीं एक्‍ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी
Entertainment

टाई-डाई प्रिंट काफ्तान में बेहद खूबसूूरत दिखीं एक्‍ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी

Actress Divyanka Tripathi looked very beautiful in tie-dye print kaftan.

मुंबई, 8 अप्रैल । ये है मोहब्बतें’ फेम एक्‍ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने कुछ खुशनुमा तस्वीरें शेयर की हैं। दिव्यांका के इंस्टाग्राम पर 26.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्‍होंने नीले रंग के टाई-डाई प्रिंट काफ्तान ड्रेस में अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं।

पोस्ट में लिखा, “मैं आज एक शांतिपूर्ण दिन बिताने का लक्ष्य रख रही हूं, आपका रविवार भी शानदार रहे।” एक्‍ट्रेस को ‘बनू मैं तेरी दुल्हन’, ‘कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला’ में उनके काम के लिए जाना जाता है। वह ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11’ की फर्स्ट रनर-अप भी रही हैं।

दिव्यांका अगली बार ‘अदृश्यम’ में इंस्पेक्टर पार्वती सहगल के किरदार में नजर आएंगी। इसमें एजाज खान, रवि वर्मा की भूमिका में हैं। यह शो 11 अप्रैल से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा।

Exit mobile version