January 8, 2025
Entertainment

महाकालेश्वर के दरबार में अभिनेत्री रिमी सेन, शिव साधना में दिखीं लीन

Actress Rimi Sen was seen immersed in Shiva Sadhana at Mahakaleshwar’s court.

बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित बाबा महाकाल का दर्शन करने पहुंचीं, जहां सोमवार को मत्था टेकने के बाद वह शिव साधना में लीन दिखीं।

अभिनेत्री रिमी सेन के कई वीडियोज और तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह महाकाल की भक्ति में डूबी नजर आईं। तस्वीरों में अभिनेत्री – नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना में लीन नजर आईं। माथे पर रोली का टीका लगाए वह नजर आईं। इसके साथ ही ‘महाकाल’ के नाम का लाल रंग का पटका भी ओढ़े नजर आईं। महाकाल मंदिर के पुरोहित पीयूष चतुर्वेदी ने अभिनेत्री का पूजन सम्पन्न करवाया।

अभिनेत्री सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती हैं। अभिनेत्री ने महाकाल मंदिर में दर्शन-पूजन की एक तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ” आज उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन।” तस्वीर में अभिनेत्री मंदिर के पुजारी और दिग्गजों से मिलती और प्रसाद लेती नजर आईं।

खूबसूरत और स्टाइलिश अभिनेत्री अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं।

फिल्म इंडस्ट्री को ‘धूम’, ‘गरम मसाला’, ‘गोलमाल’, ‘बागबान’, ‘दीवाने हुए पागल’, ‘फिर हेरा फेरी’ और ‘जॉनी गद्दार’, ‘दे ताली’, ‘संकट सिटी’, ‘हॉर्न ओके प्लीज’, ‘थैंक यू’ और ‘शागिर्द’ जैसी सफल फिल्में देने वाली अभिनेत्री ने हाल ही में प्लास्टिक सर्जरी करवाने के अफवाह पर चुप्पी तोड़ते हुए फैंस को जानकारी दी थी।

दरअसल, सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही थी, इसमें उनके बदले हुए लुक को लेकर यूजर्स ने दावा किया कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने फिलर्स, बोटोक्स और पीआरपी ट्रीटमेंट करवाया है।

रिमी सेन ने साल 2016 में बायोपिक ‘बुधिया सिंह- बॉर्न टू रन’ को प्रोड्यूस किया। इस फिल्म ने दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते थे।

Leave feedback about this

  • Service