N1Live Uttar Pradesh अभिनेत्री साई पल्लवी परिवार संग वाराणसी पहुंची, दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की विश्व प्रसिद्ध आरती में हुईं शामिल
Uttar Pradesh

अभिनेत्री साई पल्लवी परिवार संग वाराणसी पहुंची, दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की विश्व प्रसिद्ध आरती में हुईं शामिल

Actress Sai Pallavi reached Varanasi with her family, participated in the world famous aarti of Maa Ganga at Dashashwamedh Ghat

वाराणसी, 23 दिसंबर । साउथ की जानी मानी अभिनेत्री साई पल्लवी रविवार को परिवार संग वाराणसी पहुंची। वह दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की विश्व प्रसिद्ध आरती में शामिल हुईं। वैदिक रीति से मां गंगा का पूजन-अर्चन करते हुए उन्होंने इस अनुभव को अविस्मरणीय बताया। आरती के दौरान साई पल्लवी मां गंगा को नमन करती नजर आईं।

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा और कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी ने अभिनेत्री साई पल्लवी और उनकी मां का अंगवस्त्र, रुद्राक्ष की माला और प्रसाद देकर स्वागत किया। आरती के बाद अभिनेत्री ने गंगा सेवा निधि की विजिटर बुक में लिखा, “आज मां गंगा की आरती के दौरान हमें काशी में ईश्वर का आभास हुआ। यह अनुभव मेरे जीवन का यादगार लम्हा रहेगा।”

मां गंगा की आरती के दौरान श्रद्धालु और पर्यटकों ने अभिनेत्री के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। वह लगभग एक घंटे से भी ज्यादा समय तक दशाश्वमेध घाट पर मौजूद रहीं।

बता दें कि अभिनेत्री का यह धार्मिक और आध्यात्मिक अनुभव न केवल उनके लिए बल्कि घाट पर मौजूद सभी श्रद्धालु और पर्यटकों के लिए भी खास रहा। मां गंगा की आरती की दिव्यता ने अभिनेत्री को मंत्रमुग्ध कर दिया और काशी के इस पावन अनुभव को उन्होंने अपने हृदय में सहेज लिया।

Exit mobile version