N1Live Entertainment शादी के बाद एक्ट्रेस सामंथा रुथ ने बहनों के लिए लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट
Entertainment

शादी के बाद एक्ट्रेस सामंथा रुथ ने बहनों के लिए लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट

Actress Samantha Ruth pens a heartfelt post for her sisters after her wedding

अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के को-डायरेक्टर राज निदिमोरु से शादी कर ली है।

मंगलवार को अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर अपनी बहनों की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “मेरी प्यारी बहनों ने मुझे हमेशा बहुत कुछ सिखाया है और आज भी मुझे बेहतर इंसान बनाने के लिए रास्ता दिखाती रहती हैं। मेरी प्यारी बहनों, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी।”

‘फैमिली मैन 2’ से वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने वाली अभिनेत्री सामंथा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। इसके बाद उन्होंने 2010 में तमिल फिल्म ‘विन्नैथांडी वरुवाया’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साउथ सिनेमा की कई फिल्मों में काम किया।

सामंथा ने अपनी मेहनत के दम पर ‘थेरी’, ’10 एंड्राथुकुल्ला’, तेलुगू फिल्म ‘डुकुडू’, ‘जनता गैराज’, ‘अ आ’, ‘अनजान’, और ‘सन ऑफ सत्यमूर्ति’ में दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई थी। इसके बाद अभिनेत्री ने वेब सीरीज ‘फैमिली मैन 2’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा। वे वेब सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ में वरुण धवन के साथ भी काम कर चुकी हैं।

अभिनेत्री सामंथा ने हाल ही में निर्देशक राज निदिमोरु से शादी की है। उन्होंने सोमवार को एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी। हालांकि दोनों के डेटिंग की खबरें ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन के बाद से सुर्खियों में थीं, लेकिन दोनों ने इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की थी।

सामंथा और राज की ये दूसरी शादी है। 2021 में सामंथा ने नागा चैतन्य से तलाक ले लिया था, तो वहीं राज ने श्यामाली डे से 2022 में तलाक ले लिया था।

Exit mobile version