मुंबई, 17 दिसंबर । अभिनेता उत्कर्ष शर्मा अपनी आगामी फिल्म ‘वनवास’ के प्रचार में व्यस्त हैं। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच अभिनेत्री सिमरत कौर के साथ मजाकिया अंदाज में तस्वीरों के लिए पोज देते कैमरे में कैद हुए।
इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “ मैं बड़ी शिद्दत से इंटेंस तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहा था, लेकिन किसी ने मुझे हंसाने का बीड़ा उठा लिया था।“
तस्वीरों में अभिनेता, सिमरत के दूसरी तस्वीर में उत्कर्ष गंभीर भाव के साथ पोज देते दिखे। तीसरी तस्वीर में सिमरत, उत्कर्ष पर मजाकिया अंदाज में प्रहार करती तो चौथी तस्वीर में हाथ में हथौड़ा लिए उत्कर्ष अपने ‘गदर’ अंदाज में दिखे। दोनों के मजाकिया पोस्ट को उनके प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं।
उत्कर्ष शर्मा की पोस्ट पर सिमरत ने लिखा, ” क्या हो गया है ? पोस्ट पर पोस्ट लगता है अब इस बांस (डंडा) से मारना पड़ेगा।” सिमरत के मजाकिया कमेंट पर उत्कर्ष ने कहा, “मैं पूरे साल की कसर निकाल रहा हूं।”
फिल्म के प्रचार में जुटे अभिनेता हाल ही में धर्मनगरी वाराणसी पहुंचे थे, जहां कि तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की थी। माथे पर भस्म लगाए अभिनेता तस्वीरों में बनारसी अंदाज में नजर आए थे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद बनारस की मशहूर मिठाई मलइयो (ओस की मिठाई) का स्वाद चखा था।
इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर अभिनेता ने लिखा था, “सुंदर काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए और फिर भारत की सबसे पुरानी दुकानों में से एक से मलइयो (एक खास तरह की बनारसी मिठाई) और कचौड़ियों का लुत्फ उठाया। लेकिन मुझे मुश्किल से एक निवाला मिला। “
मजेदार तस्वीरों में से एक में उत्कर्ष मंदिर के प्रांगण में हाथ जोड़े नजर आए, जहां उनके पीछे काशी विश्वनाथ मंदिर का शिखर दिखाई दे रहा था।
20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही ‘वनवास’ का टीजर 29 अक्टूबर को आउट हुआ था। परिवार, सम्मान, रोमांस और मनोरंजन से भरपूर फिल्म का निर्देशन ‘गदर’, ‘गदर 2’ निर्देशक अनिल शर्मा ने किया है। निर्देशन के साथ ही ‘वनवास’ का निर्माण और लेखन भी उन्होंने ही किया है।
जी स्टूडियोज के बैनर तले बनी फिल्म में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा के साथ खुशबू सुंदर, राजपाल यादव, सिमरत कौर रंधावा, मनीष वाधवा, अश्विनी कालसेकर जैसे मंझे हुए सितारे भूमिका में हैं।