लखनऊ, 7 मार्च । इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने होली के त्योहार को लेकर रमजान और जुमे की नमाज के लिए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है।
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा, “14 मार्च को हमारे हिंदू भाई होली मनाएंगे और इस दिन जुमे की नमाज भी है। यह रमजान का पवित्र महीना है, जब मुसलमान पूरा महीना इबादत में बिताने की कोशिश करते हैं।”
इसी को ध्यान में रखते हुए, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने सभी मस्जिद कमेटियों से अपील की है कि 14 मार्च को जुमे की नमाज का समय एक घंटा बढ़ा दिया जाए। इससे नमाजियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और हिंदू भाई-बहनों के त्योहार में भी कोई विघ्न नहीं आएगा। यह कदम दोनों समुदायों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।
उन्होंने कहा कि यह रमजान का पवित्र महीना है। इस महीने सभी रोजेदार की यही कोशिश होती है कि उनकी वजह से किसी को भी कोई दिक्कत न हो।
उन्होंने कहा कि उस दिन होली रहेगी। सभी की छुट्टी रहेगी। तो ऐसी स्थिति में सभी मुसलमान कोशिश करें कि वे अपने घर पर रहकर ही नमाज अदा करें। कहीं जाएं नहीं। सभी मुसलमानों की यह कोशिश रहनी चाहिए कि किसी को भी कोई दिक्कत न हो। कोशिश करनी चाहिए कि इस दिन शांति-व्यवस्था बनी रहे। किसी भी प्रकार का खलल पैदा न हो। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे इन नियमों का पालन किया जाएगा।