N1Live Uttar Pradesh वाराणसी : मसान की होली में हुड़दंगियों पर प्रशासन की नजर, महिलाओं को भीड़ से दूर रहने का निर्देश
Uttar Pradesh

वाराणसी : मसान की होली में हुड़दंगियों पर प्रशासन की नजर, महिलाओं को भीड़ से दूर रहने का निर्देश

Varanasi: Administration keeping an eye on hooligans during Masan Holi, women instructed to stay away from the crowd

वाराणसी, 7 मार्च । बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में होली का जश्न सबसे अनोखे अंदाज में मनाया जाता है। यहां पर काशी विश्वनाथ मंदिर में रंगभरी एकादशी और महाश्मशान की होली से त्यौहारी माहौल की शुरुआत हो जाती है। इस बार मसान की होली पर किसी भी तरह के हुड़दंग को रोकने के लिए पुलिस और आयोजकों ने विशेष तैयारी की है।

हर साल की भीड़ को देखते हुए मसान की होली में हुड़दंगियों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। इसके साथ ही महिलाओं से भीड़ से दूर रहने की अपील की गई है। पुलिस कमिश्नरेट ने बताया कि उपद्रव करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मीडिया को बताया, “महाश्मशान की होली में इस बार हुड़दंग न हो, इसके लिए कड़ी व्यवस्था की जा रही है। इसके आयोजकों से प्रशासन बातचीत कर रहा है। कार्यक्रम को ऐसा व्यवस्थित किया जाएगा, जिससे वहां पर उपद्रव न हो। जो उपद्रव करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आयोजकों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।”

निषाद समाज से आने वाले शंभू निषाद ने बताया, “मसान की होली बहुत बड़ा त्योहार होती है। देश-दुनिया से लोग इसमें शामिल होने के लिए आते हैं। नागा बाबाओं की मौजूदगी रहती है। मेरी प्रशासन से मांग है कि पिछली बार जैसे हुड़दंग मचा था, वैसा इस बार न हो।”

उन्होंने बताया, “मसान की होली बहुत प्रसिद्ध है। देश-दुनिया के लोग दूर-दूर से यहां आते हैं और खेलते हैं। लोग बहुत उत्साहित होते हैं।”

आयोजक गुलशन कपूर ने बताया, “हर बार की भांति इस बार भी नागा साधुओं के सानिध्य में होली मनाई जाएगी। हाल ही में महाकुंभ संपन्न हुआ है और नागा साधुओं की अधिक संख्या यहां पर होली खेलने के लिए आई हुई है। वाराणसी जिला प्रशासन व्यवस्थित होली कराने के लिए काफी सहयोग कर रहा है।”

उन्होंने बताया कि इस बार माताओं-बहनों से अपील की गई है कि वे अत्यधिक भीड़ में जाने का प्रयास न करें। साथ ही देवी-देवताओं का रूप बनाकर कार्यक्रम में शामिल होने की मनाही की गई है।

Exit mobile version