N1Live Entertainment ‘देवा’ के बाद अब नए प्रोजेक्ट की तैयारी में जुटे पावेल गुलाटी, सीख रहे बॉक्सिंग
Entertainment

‘देवा’ के बाद अब नए प्रोजेक्ट की तैयारी में जुटे पावेल गुलाटी, सीख रहे बॉक्सिंग

After 'Deva', Pavail Gulati is now busy preparing for a new project, learning boxing.

मुंबई, 21 जून। एक्टर पावेल गुलाटी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्हें जो भी किरदार मिलता है, वह उसमें डूब जाते हैं। इन दिनों वह अपने नए प्रोजेक्ट की तैयारी में बिजी हैं। इसके लिए उन्होंने बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेनी भी शुरू कर दी है।

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के साथ ‘देवा’ की शूटिंग पूरी करने के बाद, पावेल एक और एक्शन से भरपूर फिल्म के लिए बॉक्सिंग के हुनर ​​सीख रहे हैं।

एक सूत्र के अनुसार, एक्टर बॉक्सिंग रिंग में ट्रेनिंग को काफी समय दे रहे हैं। उनकी यह तैयारी एक अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए है, जिसकी जल्द ही अनाउंसमेंट होने वाली है। यह 2024 के आखिर में रिलीज होगी।

पावेल ने पुष्टि करते हुए कहा, “मैं एक फिल्म में बॉक्सर का रोल निभाने की तैयारी कर रहा हूं। इस साल के आखिर तक वह फिल्म रिलीज हो जाएगी, इसलिए मुझे तैयारी के लिए काफी समय चाहिए। भारत में बॉक्सिंग पर ज्यादा फिल्में नहीं बनी हैं। हमने एमएमए, मय थाई और ऐसी कई चीजें पॉपुलर होते देखी हैं। साथ ही, एक खेल के तौर पर भी बॉक्सिंग को काफी लोकप्रियता मिल रही है।”

उन्होंने आगे बताया, “यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो इस खेल और अपने जीवन को आगे बढ़ाता है। मुझे ‘देवा’ की तैयारी और फिटनेस के बीच इसके लिए समय निकालना पड़ता है, ताकि मैं अपने बॉक्सिंग स्किल को बेहतर कर सकूं और उसे निखार सकूं। जब हम शूटिंग करें तो स्क्रीन पर यह नजर आए।”

बता दें कि पावेल गुलाटी ने अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ में शाहिद कपूर को फुल टक्कर देने के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया। इसके लिए उन्होंने अब तक 3 किलो वजन बढ़ाया और चर्बी को घटाया।

फिल्म में वह एक पुलिस वाले का रोल अदा करेंगे।

अपने ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी को लेकर एक्टर ने कहा, “‘देवा’ में अपने कैरेक्टर में जान डालने के लिए मैंने ट्रांसफॉर्मेशन फिटनेस जर्नी शुरू की। यह जर्नी सिर्फ मेरे बॉडी को बदलने के बारे में नहीं, बल्कि डिसिप्लिन और नई चीजों को आजमाने के बारे में है।”

पावेल ने आगे बताया कि वह फिल्म में एक पुलिस वाले के किरदार के लिए मसल्स बनाने और वजन बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “मैंने अब तक लगभग 3 किलो वजन बढ़ाया है और चर्बी को कम किया है! मेरे लिए यह बहुत मुश्किल है, क्योंकि मुझे वजन कम करने की आदत है।”

एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ में शाहिद कपूर के अपोजिट पूजा हेगड़े भी हैं। इसका डायरेक्शन मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज ने किया है। वहीं सिद्धार्थ रॉय कपूर ने जी स्टूडियोज के साथ मिलकर इसका निर्माण किया है।

फिल्म इस साल 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

Exit mobile version