N1Live National तिरुवनंतपुरम में भाजपा की जीत के बाद लेफ्ट और कांग्रेस में घमासान, लगाए एक-दूसरे पर आरोप
National

तिरुवनंतपुरम में भाजपा की जीत के बाद लेफ्ट और कांग्रेस में घमासान, लगाए एक-दूसरे पर आरोप

After the BJP's victory in Thiruvananthapuram, the Left and the Congress clashed, blaming each other.

तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के बाद लेफ्ट पार्टी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है। सीपीआई सांसद पी. संतोष कुमार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेताओं ने तिरुवनंतपुरम में भाजपा की मदद की। इस पर कांग्रेस सांसद जेबी माथेर ने पलटवार किया है।

केरल के स्थानीय निकाय चुनावों के बाद पी. संतोष कुमार ने अपनी पार्टियों की कमियों को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि एलडीएफ गठबंधन के नजरिए से केरल निकाय चुनाव के नतीजे अच्छे नहीं रहे। हमें अधिक सीटें जीतने की उम्मीद थी। हम लोग जरूर वापसी करेंगे। जो समस्याएं हैं, उनको ठीक किया जाएगा।

इसी दौरान, सीपीआई सांसद ने कहा, “तिरुवनंतपुरम में हमारा कॉर्पोरेशन हमारे साथ था। भाजपा की जीती हुई कुल सीटों में से 42 सीटों पर यूडीएफ-कांग्रेस पार्टी तीसरे नंबर पर रही। यहां तक ​​कि उनके सांसद शशि थरूर ने भी उनका (भाजपा) साथ दिया। भाजपा की जीत के बाद सबसे पहले शशि थरूर ने बधाई दी।”

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की लोकल लीडरशिप ने भाजपा की मदद की। जब दोनों पार्टियां एक साथ आ सकती हैं, तो हम क्या कर सकते हैं?पी. संतोष कुमार के बयान पर कांग्रेस सांसद जेबी माथेर ने कहा, “नगर निगम में कई सालों से सीपीएम की नाकामी, कुशासन और खराब प्रशासन की वजह से यह नतीजा आया है। लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। कांग्रेस ने पूरे राज्य में शानदार जीत हासिल की है।”

बता दें कि केरल के स्थानीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त उलटफेर किया। पार्टी को तिरुवनंतपुरम नगर निगम में ऐतिहासिक जीत मिली। भाजपा ने वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) से सत्ता छीनी। इस निगम में एलडीएफ पिछले चार दशकों से अधिक समय तक लगातार काबिज रहा था। इसी लोकसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर लगातार चार बार सांसद चुने जा चुके हैं।

Exit mobile version