September 19, 2024
National

बजट के बाद छत्तीसगढ़ के व्यापारियों में दिखी खुशी, चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा- ‘यह भविष्य का बजट’

रायपुर, 23 जुलाई । केंद्र सरकार के बजट पर छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ ही व्यापारी वर्ग ने भी खुशी जाहिर की। उन्होंने केंद्र सरकार के बजट में व्यापारी वर्ग का विशेष ध्यान रखने पर खुशी प्रकट की।

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “यह काफी संतुलित बजट है, इसमें केंद्र सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जो पैसा खर्च कर रही है, उससे बहुत अच्छी डिमांड बढ़ेगी। साथ ही जो 2 करोड़ घर बनाने की बात हो रही है, उसमें लगभग 150 से 200 ट्रेड घर बनाने के लिए एक साथ बाजार में डिमांड आएगी। एक्सपोर्ट के लिए केंद्र सरकार की ओर से ड्यूटी में रियायत दी गई है। यहां से इंटरनेशनल मार्केट में हमारे कई सारे उद्योगपति कार्य नहीं कर पाते थे। इससे देश से एक्सपोर्ट बहुत अच्छे तरीके से होगा।”

उन्होंने आगे कहा, “इसके अलावा जो छोटे व्यापारी अव्यवस्थित तरीके से पैसे को अरेंज करते थे, उनके लिए 20 लाख रुपए मुद्रा लोन में बढ़ाई गई है। यह छोटे व्यापारियों के लिए बहुत राहत देने वाली बात होगी।”

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के वाइस प्रेसिडेंट मनोज जैन ने कहा, “केंद्र सरकार के बजट में छोटे उद्यमियों और छोटे व्यापारियों के हिसाब से सरकार ने जो बजट पेश किया है, उसे देखकर लग रहा है कि छोटे व्यापारी अब ग्रोथ करेंगे। यदि छोटे व्यापारी ग्रोथ करेंगे तो पूरे देश में अच्छा मैसेज जाएगा। इससे युवा बेरोजगारों को संसाधन उपलब्ध होंगे। इस बजट को लेकर व्यापारी वर्ग में खुशी का माहौल है। अब यह देखने वाली बात होगी कि बजट में आगे की किस तरह की रूपरेखा होती है।”

छत्तीसगढ़ के व्यापारी अवनीत सिंह ने बजट को लेकर कहा, “मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट बेहद संतुलित है। जिसमें युवा व्यापारियों के लिए जो हम मांग करते आ रहे थे कि एमएसएमई के तहत मिलना चाहिए। मुद्रा लोन के तहत हमने एक बड़ी मांग रखी थी। छत्तीसगढ़ के व्यापारियों की ओर से जो 10 लाख का मुद्रा लोन मिलता है, उसे बढ़ाकर 20 लाख की जानी चाहिए, उसे इसमें शामिल किया गया है। छत्तीसगढ़ के 12 लाख व्यापारियों की तरफ से हम आभार व्यक्त करते हैं, और उम्मीद करते हैं कि युवा व्यापारियों को और प्रोत्साहन देने के लिए अनेक योजनाएं जल्द लाई जाएंगी।”

Leave feedback about this

  • Service