हमीरपुर, 20 जुलाई अग्निवीर निखिल धधवाल का आज यहां सेना और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सेना के जवानों की एक टीम दोपहर करीब 2 बजे धधवाल के पार्थिव शरीर को हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर 11 के लाहलारी गांव स्थित उनके घर लेकर पहुंची। स्थानीय लोगों ने ‘निखिल धधवाल अमर रहे’ और ‘जब तक सूरज चांद रहेंगे निखिल तेरा नाम रहेगा’ जैसे नारे लगाए।
ब्रिगेडियर एमएस बैंस समेत भारतीय सेना के अधिकारियों ने दिवंगत अग्निवीर को श्रद्धांजलि अर्पित की। दाह संस्कार के दौरान कर्नल अजय कुमार, लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण गांधी और कैप्टन साहिल कुमार मौजूद थे, जबकि राज्य सरकार की ओर से नायब तहसीलदार जगदीश चंद मौजूद थे। कथित तौर पर नियंत्रण रेखा के पास अखनूर सेक्टर में मारे गए धधवाल जम्मू-कश्मीर के टांडा इलाके में तैनात थे। कथित तौर पर गोली लगने से उनकी मौत हो गई। पार्थिव शरीर के साथ आए लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण गांधी ने कहा कि उन्हें अग्निवीर की मौत के कारणों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।