N1Live National गुजरात सेमीकनेक्ट कॉन्फ्रेंस-2024 में सेमीकंडक्टर व इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में व्यापार बढ़ाने पर सहमति
National

गुजरात सेमीकनेक्ट कॉन्फ्रेंस-2024 में सेमीकंडक्टर व इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में व्यापार बढ़ाने पर सहमति

Agreement to increase trade in semiconductor and electronic sector in Gujarat Semiconnect Conference-2024

गांधीनगर, 20 जुलाई । ताइवान के मुंबई स्थित आर्थिक एवं सांस्कृतिक केंद्र के महानिदेशक होमर सीवाई चांग ने शुक्रवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह पटेल से शिष्टाचार मुलाकात की।

होमर सीवाई चांग ने गुजरात के साथ विशेष रूप से सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में व्यापार संबंध बढ़ाने की इच्छा जाहिर की है।

होमर सीवाई चांग का मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने स्वागत किया। वो गुजरात सेमीकनेक्ट कॉन्फ्रेंस-2024 में भाग लेंगे। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के दौरान गुजरात सीएम और होमर सीवाई चांग की वन-टू-वन बैठक भी हुई।

बता दें कि बैठक को लेकर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि राज्य सरकार धोलेरा में ताइवान के शिंसु साइंस पार्क जैसी उन्नत सुविधाओं के साथ सेमीकॉन सिटी के निर्माण में ताइवान के मार्गदर्शन और विशेषज्ञता का लाभ उठाना चाहती है।

ताइवान प्रतिनिधिमंडल से उन्होंने सेमीकंडक्टर के अलावा उच्च स्तरीय इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योगों के विकास के लिए लिए भी चर्चा किया। इसको लेकर धोलेरा और सानंद में संभावनाओं का लाभ उठाने का अनुरोध किया।

Exit mobile version