December 30, 2025
National

नए साल से पहले माता वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं का सैलाब, भक्त बोले- स्वर्ग जैसा अनुभव

Ahead of the New Year, devotees flocked to Mata Vaishno Devi, saying it was a heavenly experience.

नए साल के आगमन से पहले माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। कटरा स्थित दर्शनी ड्योढ़ी पर बड़ी संख्या में तीर्थयात्री माता के दर्शन के लिए एकत्रित हो रहे हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालु माता रानी के जयकारों के साथ भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है।

माता का दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु अपनी व्यक्तिगत मनोकामनाओं के साथ-साथ देश में शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना लेकर दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं।

उदयपुर से आए एक तीर्थयात्री ने बताया कि वे 27-28 तारीख को करीब 30 लोगों के समूह के साथ बस से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकले हैं। उन्होंने कहा कि इस बार का अनुभव बहुत अच्छा लग रहा है। यहां की सुविधाएं, श्राइन बोर्ड की व्यवस्था, कानून-व्यवस्था और प्रशासन का प्रबंधन बेहद संतोषजनक है। सब कुछ व्यवस्थित है। अब हम माता के दर्शन के लिए जाएंगे और अपने देश में शांति की कामना करेंगे।

पहली बार माता वैष्णो देवी पहुंचे एक अन्य तीर्थयात्री ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यहां आकर उन्हें बेहद अच्छा लग रहा है। मौसम सुहावना है। जितना सुना था, उससे कहीं ज्यादा अच्छा माहौल यहां देखने को मिला। लोग भी बहुत अच्छे हैं, सहयोग कर रहे हैं और भीड़ भी ज्यादा नहीं है। यह सच में स्वर्ग जैसा लगता है। मैंने सुना है कि यहां हर मन्नत पूरी होती है।

कई वर्षों से माता के दर्शन के लिए आ रहे एक तीर्थयात्री ने बताया कि वे पिछले 8-10 सालों से लगातार यहां आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि माता रानी सबकी मन्नत पूरी करती हैं। सभी को यहां जरूर आना चाहिए। यहां हर तरह की सुविधा उपलब्ध है। माता से यही प्रार्थना है कि सभी की तरक्की हो और हर किसी का कारोबार अच्छे से चले।

बता दें कि नए साल पर तीर्थयात्रियों के भारी तादाद में आने की उम्मीद को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बीते मंगलवार (23 दिसंबर) को भक्तों के लिए सुरक्षित, सुगम और बिना किसी परेशानी के तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजामों की समीक्षा हेतु एक बैठक आयोजित की।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने लेफ्टिनेंट गवर्नर, जो बोर्ड के चेयरमैन हैं, के निर्देशों पर यह समीक्षा बैठक बुलाई थी, जिसकी अध्यक्षता श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने की। बैठक में श्राइन बोर्ड, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि और अन्य प्रमुख हितधारक शामिल हुए।

बैठक के दौरान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यात्रा प्रबंधन और सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने के निर्देश दिए। आरएफआईडी-आधारित एक्सेस कंट्रोल के माध्यम से यात्रा के सख्त नियमन पर जोर दिया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि केवल वैध आरएफआईडी कार्ड वाले तीर्थयात्रियों को ही आगे बढ़ने की अनुमति हो। उन्होंने किसी भी चूक से बचने के लिए प्रमुख चेकपॉइंट्स पर अतिरिक्त हैंडहेल्ड आरएफआईडी स्कैनर और आवश्यक मैनपावर तैनात करने के भी निर्देश दिए।

Leave feedback about this

  • Service